'मैं इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहती थी', राम कपूर और साक्षी तंवर के इंटीमेट सीन पर ऐसा था गौतमी कपूर का रिएक्शन

Gautami Kapoor on Ram Kapoor and Sakshi Tanwar Intimate Scene: राम कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राम कपूर और साक्षी तंवर के इंटीमेट सीन को लेकर बात की है.

Gautami Kapoor on Ram Kapoor and Sakshi Tanwar Intimate Scene: राम कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में राम कपूर और साक्षी तंवर के इंटीमेट सीन को लेकर बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Gautami Kapoor on Ram Kapoor and Sakshi Tanwar Intimate Scene

Gautami Kapoor on Ram Kapoor and Sakshi Tanwar Intimate Scene: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर राम कपूर का लोकप्रिय शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया गया था. वहीं इस शो में राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच फिल्माया गया इंटीमेट सीन उस दौर में छोटे पर्दे के लिए काफी बोल्ड माना गया था. इस सीन को लेकर खूब चर्चा और विवाद भी हुआ था.

Advertisment

ऐसे में अब इस मामले पर राम कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. गौतमी ने बताया कि उन्हें इस सीन के बारे में रात करीब ढाई बजे राम कपूर का फोन आया था. उस वक्त उनका बच्चा बहुत छोटा था और वह उसे ब्रेस्टफीड करा रही थीं. इस बारे में उन्होंने और क्या कुछ कहा चलिए हम आपको बताते हैं.

'मैं इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहती थी'

इंटरव्यू में बात करते हुए गौतमी ने कहा, “मुझे जब फोन आया और राम ने बताया कि ऐसा-ऐसा हुआ है, तो मेरा पहला रिएक्शन बहुत अजीब था. मैंने तुरंत फोन काट दिया. मैं सोच रही थी कि ये क्या है? मैं इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहती थी.” उन्होंने आगे बताया कि जैसे-जैसे रात बीतती गई, उन्होंने इस पूरी बात पर दोबारा सोचा और महसूस किया कि यह महज एक प्रोफेशनल काम था. गौतमी को यह भी याद आया कि टीवी सेट कोई रोमांटिक जगह नहीं होती, बल्कि वहां काफी अफरा-तफरी और दबाव का माहौल रहता है.

48 घंटे तक शूटिंग करते थे राम कपूर

गौतमी ने कहा कि उस समय राम कपूर लगातार काम कर रहे थे और कई बार 48 घंटे तक शूटिंग करते थे. ऐसे में वो यह नहीं चाहती थीं कि वह राम को और तनाव में डालें. यही वजह थी कि फोन काटने के बाद भी वह उनकी परेशानी के बारे में सोचती रहीं. जब अगली सुबह राम कपूर घर लौटे, तो गौतमी ने उनसे कोई शिकायत नहीं की और बस उन्हें गले लगा लिया. वहीं इससे पहले राम कपूर भी एक इंटरव्यू में इस सीन को लेकर खुलकर बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि यह सीन एकता कपूर ने खुद लिखा था और उनकी आपत्तियों के बावजूद इसे शो में शामिल किया गया.

 ये भी पढ़ें: बेटे को 'रोशनी की किरण' मानते हैं Katrina-Vicky, नाम रखा विहान, जानें क्या होता है मीनिंग?

Gautami Kapoor Ram Kapoor
Advertisment