/newsnation/media/media_files/2026/01/08/katrina-kaif-vicky-kaushal-2026-01-08-10-51-00.jpg)
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Photograph: (Katrina Kaif (Instagram))
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Son Name: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने 7 नवंबर को बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद से ही कैटरीना और विक्की अपनी पेरेंटिंग लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं. अब हाल ही में कपल ने फैंस के साथ बेटे की पहली झलक शेयर की है. इतना ही नहीं कपल ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम विहान कौशल (Vihaan Kaushal) रखा है. ऐसे में अब लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर विहान का क्या मतलब होता है. तो चलिए आपको बताते हैं-
बेटे को बताया 'रोशनी की किरण'
विक्की कौशल और कैटरीना की लाइफ में जब से उनका बेटे आया है तब से कपल की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. कपल ने अपने बेटे का नाम का ऐलान करते हुए उसे अपनी 'रोशनी की किरण' बताया है. विक्की और कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दोनों अपने बेटे का हाथ थामे नजर आए. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'हमारी रोशनी की किरण, विहान कौशल. हमारी प्रार्थनाएं सुनी गईं. जीवन खूबसूरत है. पल भर में हमारी दुनिया बदल गई. शब्दों से परे आभार'
क्या है विहान का मतलब?
विक्की और कैटरीना ने जैसे ही अपने बेटे का नाम रिवील किया, उसके बाद से ही लोग इस नाम के बारे में जानने के इच्छुक है. विहान कौशल के नाम के मतलब की अगर बात करें तो ये संस्कृत भाषा से लिया गया है. इसका मतलब ‘भोर’, ‘सुबह’, ‘सूर्योदय’, या ‘नई शुरुआत’ होता है, जो आशा, उजाला और नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर ये भी चर्चा हो रही है कि विक्की ने अपने बेटे का नाम अपने रील नेम पर रखा है. दरअसल, फिल्म उरी में विक्की का नाम मेजर विहान सिंह शेरगिल है और उन्होंने भी अपने बेटे का नाम विहान रखा है.
ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बेटे की तस्वीरें वायरल, AI फोटोज देख खुश हुए फैंस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us