गौतम अडानी ने शेयर की बेटे जीत की शादी की फोटोज, भावुक कैप्शन लिखकर जानें क्यों मांगी माफी?

Jeet Adani-Diva Shah Wedding: गौतम अडानी ने अपने छोटे बेटे जीत और दिवा शाह की शादी की फोटोज शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपने शुभचिंतकों से माफी भी मांगी.

Jeet Adani-Diva Shah Wedding: गौतम अडानी ने अपने छोटे बेटे जीत और दिवा शाह की शादी की फोटोज शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपने शुभचिंतकों से माफी भी मांगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
gautam Adani

Image Source- Gautam Adani X

Jeet Adani-Diva Shah Wedding: उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने  डायमंड मर्चेंट जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से गुजरात के अहमदाबाद में  सात फेरे लिए.  गौतम अडानी ने अपने बेटे की शादी की फोटोज सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने भावुक कर देने वाला कैप्शन लिखा और अपने शुभचिंतकों से माफी भी मांगी.

गौतम अडानी ने शेयर की फोटोज

Advertisment

गौतम अडानी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर बेटे जीत और बहू की शादी की दो फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में जीत और दिवा एक दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो उन्होंने अपने परिवार की शेयर की है. कपल के लुक की बात करें तो दिवा ने ऑफ व्हाइट लहंगा पहना है, जिसके साथ उन्होंने मरून रंग का दुपट्टा कैरी किया है. जीत ने भी मैचिंग शेरवानी पहनी है. वहीं, गौतम अडानी और उनकी पत्नी ने भी बच्चों के आउटफिट की तरह मैंचिग कपड़े पहने हैं. 

गौतम अडानी ने क्यों मांगी माफी

फोटोज शेयर करते हुए गौतम अडानी ने अपने शुभचिंतकों से माफी मांगी, उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए है. यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ. यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था. इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके. इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं.'

ये भी पढ़ें- संजय मिश्रा-नीना गुप्ता ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी, शुरू की 'वध 2' की शूटिंग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Gautam Adani Jeet Adani marriage diva shah jeet adani
Advertisment