/newsnation/media/media_files/2025/12/18/gaurav-khanna-1-2025-12-18-19-59-01.jpg)
Gaurav Khanna Youtube Channel
Gaurav Khanna Youtube Channel: टीवी एक्टर गौरव खन्ना जब से रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के विनर बने हैं, तब से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. शो खत्म होने के बाद गौरव पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इसी बीच उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जिससे दर्शक उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को करीब से देख सकें.
हालांकि, फैंस की यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई. चैनल लॉन्च होने के 24 घंटे के भीतर ही यूट्यूब ने गौरव खन्ना का चैनल टर्मिनेट कर दिया. जिसके बाद, अब खुद गौरव खन्ना ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और टर्मिनेशन की वजह बताई है. तो चलिए हम आपको भी इसके बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं.
गौरव खन्ना के बताई चैनल टर्मिनेट की वजह
इंडिया फोरम से बातचीत में ‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना ने कहा, “मुझे लग रहा है कि एक ही दिन में बहुत ज्यादा ट्रैफिक आ गया, जिसकी वजह से चैनल क्रैश हो गया. हालांकि यूट्यूब ने मुझे जानकारी दी है कि मेरा चैनल 24 से 48 घंटे में फिर से ठीक हो जाएगा.” उन्होंने आगे बताया कि चैनल को लॉन्च के पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. एक्टर ने कहा, “पहले ही दिन चैनल को करीब 50 से 60 हजार नए सब्सक्राइबर मिल गए थे. मुझे नहीं लगता कि किसी रूल का उल्लंघन हुआ है, यह ज्यादा टेक्निकल इश्यू लगता है.”
जल्द लौटेगा चैनल
गौरव खन्ना के बयान से साफ है कि उनका यूट्यूब चैनल जल्द ही दोबारा लाइव हो जाएगा और वह फैंस के लिए नई-नई वीडियो लेकर आएंगे. चैनल की पहली वीडियो में गौरव ने अपने करियर, ‘बिग बॉस 19’ के सफर और हेटर्स को लेकर खुलकर बात की थी. इस वीडियो के लिए उन्होंने प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी को श्रेय भी दिया.
ये भी पढ़ें: 'हेमा मालिनी को धर्मेंद्र की फैमिली ने साइडलाइन कर दिया', देओल परिवार पर फूटा शोभा डे का गुस्सा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us