/newsnation/media/media_files/2025/12/07/gaurav-khanna-became-bigg-boss-19-winner-2025-12-07-23-43-18.jpeg)
Gaurav Khanna Win Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना ने बाजी मारते हुए बिग बॉस 19 की ट्रॉफी और प्राइज मनी अपने नाम कर ली है. जी हां, अनुपमा समेत कई लोकप्रिय टीवी शोज में नजर आ चुके गौरव टीवी जगत का बड़ा नाम हैं, और उनके फैंस ने उन्हें जमकर वोट देकर विनर बनाया.
🚨 BREAKING!!!! Gaurav Khanna is WINNER of Bigg Boss 19.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) December 7, 2025
Congratulations, GK!!!! 👏👏👏 pic.twitter.com/BPg7WgKEpc
वहीं टॉप 2 में पहुंचने के बाद गौरव ने स्वीकार किया था कि वह काफी नर्वस महसूस कर रहे थे, लेकिन दर्शकों के भारी समर्थन ने उन्हें जीत दिलाई. दिलचस्प बात यह है कि उनकी को-एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने फिनाले से पहले ही उन्हें एडवांस में बधाई दे दी थी, और उनका ये प्रिडिक्शन सच साबित हुआ.
फरहाना भट्ट बनीं रनर-अप
टॉप 2 में जगह बनाने वाली फरहाना भट्ट पूरे सीजन में एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में उभरीं. हालांकि, वो विनर बनने से चूक गईं, लेकिन रनर-अप बनकर उन्होंने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई.
बिग बॉस के विनर गौरव खन्ना
वहीं, अगर इस बार के बिग बॉस के विनर गौरव खन्ना के बारे में बात करें, तो वो लोगों के बीच नया चेहरा तो बिल्कुल भी नहीं थे. शो में आने से पहले भी उनके लाखों चाहने वाले थे और अब उन फॉलोवर्स की संख्या और तेजी से बढ़ने वाली है. अनुपमा में उनके कैरेक्टर को खूब पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें: Gaurav Khanna Net Worth: लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं गौरव खन्ना, जानें बिग बॉस 19 के विनर की नेटवर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us