/newsnation/media/media_files/2025/09/26/gauahar-khan-4-2025-09-26-16-18-45.jpg)
gauahar khan Photograph: (gauahar khan Youtube/Social Media)
Gauahar Khan Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में इस समय धमाकेदार ट्रैक चल रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में बसीर अली और अमाल मलिक ने आवेज दरबार (Awez Darbar) के कैरेक्टर पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. जिसके लेकर घर पर काफी हंगामा देखने को मिला. हालांकि बाद में बसीर ने कैमरे के सामने आवेज और उसके पूरे परिवार से माफी मांगी. लेकिन इन सबके बीच अब शो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. खबर है कि हाल ही में दूसरे बच्चों को जन्म देने वाली गौहर खान शो में नजर आ सकती हैं. बता दें, गौहर रिश्ते में आवेज के छोटे भाई की पत्नी हैं.
बच्चों को छोड़ बिग बॉस में दिखेंगी गौहर
गौहर खानस (Gauahar Khan) ने 1 सितंबर को ही अपने दूसरे बेबी का वेलकम किया है. अभी उनके बेटे को 1 महीना भी पूरा नहीं हुआ है और खबर है कि एक्ट्रेस मदर ड्यूटी छोड़कर फैमिली ड्यूटी निभाना चाहती हैं. बीबी तक की रिपोर्ट के मुताबिक, गौहर बिग बॉस 19 में नजर आने वाली है. लेकिन यहां, आपको क्लेयर कर दे कि एक्ट्रेस कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं, बल्कि वीकेंड का वार पर गेस्ट बनकर आएंगी और अपने जेठ आवेज दरबार (Awez Darbar) को सपोर्ट करेंगी.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/09/26/gauahar-khan-5-2025-09-26-16-41-47.jpg)
इनकंटेस्टेंट्स की लगाएंगी क्लास
बता दें, शो में अमाल मलिक और बसीर अली ने आवेज को लेकर कई बड़े बयान दिए. दोनों ने आरोप लगाया कि आवोज कई लड़कियों से बात करते हैं, उनके कई अफेयर्स रहे हैं, और वो 10 सालों से नगमा के साथ भी है. अब जब ये सबके सामने आया तो आवेज रो पड़े. ऐसे में मेकर्स ने गौहर को शो में बुलाने का प्लान बनाया है. गौहर अपने ब्रदर इन लॉ को इस मुश्किल वक्त में सपोर्ट करने विकेंड का वार में नजर आएंगी. वहीं, गौहर अमाल मलिका और बसीर अली की क्लास भी लगाएंगी. बता दें, गौहर बिग बॉस को काफी अच्छे से फॉलो कर रही हैं और उन्हें जिस कंटेस्टेंट्स का भी गेम पसंद आता है, उसके बारे में पोस्ट करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- 'लड़कियों को गोद में लेटा कर आया', बसीर ने आवेज पर लगाए घिनौने आरोप, रो-रोकर नगमा से माफी मांगने लगे इंफ्लूएंसर