गौहर खान और जैद दरबार बनें पेरेंट्स, बेटी या बेटा, कपल ने इस बार किसका किया वेलकम?

Gauahar Khan Second Child: फेमस एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने इस बार बेटी या फिर बेटे किसको जन्म दिया है, चलिए जानते हैं.

Gauahar Khan Second Child: फेमस एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने इस बार बेटी या फिर बेटे किसको जन्म दिया है, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
gauahar khan (3)

gauahar khan Photograph: (Instagram)

Gauahar Khan Second Child: सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस सीजन 7’ की विनर और फेमस एक्ट्रेस गौहर खान दूसरी बार मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने पति जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ मिलकर अपने घर में न्यू बोर्न बेबी का स्वागत किया है. इस जोड़ी ने पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. गौहर का पहले से एक बेटा है. वहीं, दूसरी बार एक्ट्रेस ने बेटी या फिर बेटे किसको जन्म दिया है. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

गौहर ने दूसरे बच्चे का किया स्वागत

Advertisment

गौहर खान और जैद दरबार दूसरी बार माता-पिता बने गए हैं. कपल पहले से एक बेटे के पेरेंट्स हैं और दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. गौहर ने 1 सितंबर को बेटे को जन्म दिया था और अब ये गुड न्यूज शेयर की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- 'बिस्मिल्लाह हिर रहमान निर रहीम जेहान 1 सितंबर 2025 को पैदा हुए अपने नए बेबी ब्रदर के साथ अपनी किंगडम को शेयर करने के लिए बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारी फैमिली के लिए सभी के निरंतर प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हैं. ग्रेटीट्यूड और गिगलिंग पेरेंट्स जैद और गौहर.'


कुछ दिन पहले सेलिब्रेट की थी गोदभराई

बता दें, कुछ दिनों पहले गौहर खान की गोद-भराई भी हुई थी, जिसमें उनका पूरा परिवार और खास दोस्तों शामिल हुए थे. गौहर खान ने अपनी गोदभराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस दौरान एक्ट्रेस येलो ड्रेस पहने नजर आई थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेटे की मां मन गई है. बता दें, साल 2023 में गौहर ने अपने पहले बेटे जेहान को जन्म दिया था. लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस मिसकैरिज का दर्द भी झेल चुकी हैं. उन्होंने इस बारे में कहा था कि उनके पास इस दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- अब कपिल शर्मा के शो पर नहीं नजर आएंगे Kiku Sharda, अब इस प्लेटफार्म पर करेंगे काम

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi gauahar khan zaid darbar Gauahar khan news Gauahar Khan Baby Gauahar Khan Baby Boy Gauahar Khan
Advertisment