/newsnation/media/media_files/2025/12/27/james-2025-12-27-17-18-04.jpg)
James Photograph: (James Instagram)
Bangladesh Concert Chaos: बांग्लादेश में कुछ दिनों पहले दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या कर दी थी. जिसके बाद से पूरे देश में हिंसा भड़क गई है. इस बीच मशहूर बांग्लादेशी रॉक सिंगर और बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर में अपनी आवाज से लोगों को दिवाना बनाने वाले जेम्स के कॉन्सर्ट (James Concert) पर हमला हो गया है. 26 दिसंबर आधी रात में सिंगर के कॉन्सर्ट पर अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद कार्यक्रम रद्द हो गया. इस हमले में 25 छात्रों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.
क्यों मची कॉन्सर्ट में भगदड़?
On Friday, 26 December, James, the iconic voice of Bangladeshi rock was scheduled to headline the 185th anniversary concert of Faridpur Zilla School. What should have been a celebration turned into chaos when an extremist group attacked the venue, vandalized property, and forced… pic.twitter.com/htpsEdxQys
— Dipanwita Rumi(দীপান্বিতা রুমী) (@dipanwitarumi) December 26, 2025
जानकारी के मुताबिक, रॉक स्टार जेम्स उर्फ नागर बाउल का फरीदपुर जिला स्कूल की 185वीं वर्षगांठ के समापन समारोह पर कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था. जेम्स रात करीब साढ़े नौ बजे मंच पर आने वाले थे. लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से ठीक पहले बाहरी लोगों का एक समूह ने जबरदस्ती कार्यक्रम में घूसने की कोशिश की. जब इन लोगों को अंदर जाने से रोका गया तो भीड़ उग्र हो गई और स्टेज की ओर पत्थर और ईंटें फेंकने लगी. जिस वजह से कम से कम 20 लोग घायल हुए , जिनमें ज्यादातर फरीदपुर जिला स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं. हमलावरों ने मंच पर कब्जा करने की भी कोशिश की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों और संगीत आयोजनों के खिलाफ नारेबाजी की.
सिंगर को रद्द करना पड़ा कॉन्सर्ट
हालात इतने बिगड़ गए कि जेम्स को तुरंत वहां से सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा और कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया गया. सिंगर के कॉन्सर्ट पर हुए हमले को देख ये साफ हो गया है कि बांग्लादेश में हालात अब काफी खराब हो चुके हैं. ये देख ये भी साफ हो गया है कि वहां की कानून-व्यवस्था कमजोर पड़ चुकी है. वहीं, जेम्स की बात करे तो उन्होंने करियर की शुरुआत साल 1980 में की थी.उनका बैंड Nagar Baul (Feelings) के साथ 1980 से जुड़ा है. उन्होंने कंगना रनौत की फिल्म गैंगसर में सुपरहिट गाना 'भीगी भीगी राते' गाया था, जो लोगों की जुबां पर आज भी रहता है. इसके अलावा जेम्स बॉलीवुड में वो ‘वो लम्हे’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी फिल्मों के लिए भी गाने गा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अक्षय खन्ना के ‘दृश्यम 3’ छोड़ने पर प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'सक्सेस उनके सिर चढ़ गई है'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us