/newsnation/media/media_files/2025/10/01/gandhi-to-maine-gandhi-ko-nahin-mara-watch-these-films-on-ott-platform-on-gandhi-jayanti-2025-10-01-16-52-48.jpg)
Gandhi Jayanti Special
Gandhi Jayanti Special: देशभर में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जा रही है. वहीं इस दिन आप अपने घर पर बैठकर गांधी जी पर बनी फिल्मों को देख सकते हैं. जी हां, ऐसी कई फिल्में हैं, जिनमें महात्मा गांधी के जीवन और उनके प्रिंसिपल को दिखाया गया है. साथ ही कुछ मूवीज ऐसी भी हैं, जो उनके जीवन और स्ट्रगल पर हैं, साथ वहीं कुछ ऐसी भी हैं, जो उनकी थिंकिंग को मॉडर्न दौर से जोड़ती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इन फिल्मों के नाम.
गांधी
रिचर्ड एटनबरो की ये हिस्टोरिकल फिल्म गांधी जी के जीवन और स्ट्रगल को पूरी दुनिया के सामने लाती है. वहीं इस फिल्म में बेन किंग्सले ने गांधी का किरदार निभाकर ऑस्कर जीता था. वहीं आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
लगे रहो मुन्नाभाई
साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. इसमें संजय दत्त, विद्या बालन और अरशद वारसी लीड रोल में हैं. आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
द मेकिंग ऑफ द महात्मा
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'द मेकिंग ऑफ द महात्मा' एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जिसे श्याम बेनेगल ने निर्देशित किया है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
हे राम
वहीं साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'हे राम' एक ऐतिहासिक और राजनीतिक ड्रामा फिल्म है, जिसे कमल हासन ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है. आपको बता दें कि इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
गांधी, माई फादर
फिरोज़ अब्बास खान की ये इमोशनल फिल्म गांधी जी और उनके बेटे हरिलाल गांधी के कठिन रिश्ते पर है. वहीं इस फिल्म में दर्शन जरीवाला ने गांधी की असरदार एक्टिंग की है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.
मैंने गांधी को नहीं मारा
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'मैंने गांधी को नहीं मारा' को अनुपम खेर ने प्रोड्यूस किया था. वहीं इसमें अनुपम खेर और उर्मिला मातोडकर लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म का आप यूट्यूब पर लुफ्त उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर, बादशाह ने हॉलीवुड सेलेब्रिटीज को पछाड़ा