'गदर' फेम टोनी मीरचंदानी का हुआ निधन, लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे एक्टर

Tony Mirchandani Death: ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ फेम एक्टर टोनी मिरचंदानी का निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, टोनी लंबे समय से बीमार थे .

Tony Mirchandani Death: ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ फेम एक्टर टोनी मिरचंदानी का निधन हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, टोनी लंबे समय से बीमार थे .

author-image
Sezal Thakur
New Update
gadar

Tony Mirchandani Death

Tony Mirchandani Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से आज बुरी खबर सामने आ रही हैं. पहले  मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक ने दुनिया को अलविदा कह दिया, वहीं अब ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ फेम एक्टर टोनी मिरचंदानी का भी निधन हो गया है. टोनी ने फिल्मों में सपोर्टिंग  रोल  करने में एक गहरी छाप छोड़ी थी. मिली जानकारी के मुताबिक, टोनी लंबे समय से बीमार थे जिसके चलते उनका निधन हो गया है. आज एक्टर के परिवार ने उनकी प्रेयर मीट का ऐलान किया, तब उनकी मौत की खबर सामने आई है. हालांकि इसमें ये नहीं बताया गया है कि टोनी इस दुनिया को कब अलविदा कह गए.

Advertisment

परिवार ने प्रेयर मीट की दी जानकारी

टोनी मिरचंदानी के निधन का खुलासा तब हुआ जब उनके परिवार ने  प्रेयर मीट की जानकारी दी. एक्टर की प्रेयर मीट हैदराबाद के सिकंदराबाद स्थित बेगमपुर की कॉलोनी में 45 पीजी रोड पर सिंधु भवन सिंधी झूलेलाल मंदिर में रखी गई थी. इस प्रार्थना सभा में उनके परिवार , रिश्तेदार और दोस्तों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. बता दें, एक्टर की पत्नी रमा मिरचंदानी (Rama Mirchandani), उनकी बेटी श्लोका मिरचंदानी (Shloka Mirchandani) और पूरा परिवार इस समय काफी दुख से गुजर रहे हैं और खुद को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.

इन फिल्मों में नजर आए थे टोनी

टोनी मीरचंदानी ने सपोर्टिंग रोल में कमा किया, भले ही उनका किरदार छोटा होता था, लेकिन उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आती थी. टोनी ने साल 2001 में आई सनी देओल स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' में गुरप्रीत नाम का किरदार निभाया था. वे ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कोई मिल गया'  भी नजर आए थे. इसके अलावा टोनी ने 'लिटिल अमेरिका', 'आफ्टर एवर आफ्टर', 'द लीग' और 'क्रिमिनल माइंडस' जैसे टीवी शो और वेब सीरीज में भी काम किया था.

ये भी पढ़ें- ड्रग्स लेती हैं आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी? फिल्म सेट पर हुआ खुलासा, एक्ट्रेस का झलका दर्द

Gadar Tony Mirchandani Death Tony Mirchandani Died
      
Advertisment