ड्रग्स लेती हैं आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी? फिल्म सेट पर हुआ खुलासा, एक्ट्रेस का झलका दर्द

Fatima Sana Shaikh on Epilepsy diagnosis: फातिमा सना शेख ने एक इंटरव्यू में खुलासा कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे. उन्होंने बताया कि लोगों को लगता था वो ड्रग्स ले रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
fatima

Fatima Sana Shaikh on Epilepsy diagnosis

Fatima Sana Shaikh on Epilepsy diagnosis: आमिर खान की फिल्म दंगल से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख की काफी फैन फॉलोइंग हैं. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन जो लोकप्रियता उन्हें दंगल से मिली वो आज तक नहीं मिल पाई है. अब  हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बिमारी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. 32 साल की एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में लोगों के सामने  मिर्गी के दौरे से डरने के बारे में बात की. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वो लोगों के बीच में जाने, इवेंट्स को अटेंड करने से डरती थी. 

Advertisment

फातिमा को पड़ते थे मिर्गी के दौरे

फातिमा सना शेख ने खुलासा किया कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे. फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में फातिमा ने कहा- 'दंगल की शूटिंग के दौरान मुझे मिर्गी का पता चला. पहले तो मैं इस बात को मानने को तैयार नहीं थी कि मुझे न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है. इसलिए मैंने कोई दवा नहीं ली. मुझे डर था कि लोगों के सामने मुझे मिर्गी का दौरा पड़ सकता है. मुझे बहुत दौरे पड़ते थे, मैं दवाई कम लेती थी, न सिर्फ लोगों से बल्कि में दवाई से भी लड़ रही थी. मुझे हफ्ते में दो बार दौरे पड़ते थे, जलती लाइट्स से मिर्गी में ट्रिगर होता है. 

लोगों को लगा ड्रग्स ले रहे- फातिमा

फातिमा सना शेख ने आगे कहा- 'मिर्गी को लेकर बहुत कलंक है. लोगों को लगता है कि आप या तो ड्रग्स ले रहे हैं, लाइमलाइट में रहना चाहते हैं, या भूत-प्रेत से जूझ रहे हैं और आपको इनसे दूर रहना चाहिए.' एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी बताया कि पैपराजी ने उनका सपोर्ट किया, जब उन्होंने पैप्स से कैमरे की लाइट चमकाने से मना किया तो उन लोगों ने एक्ट्रेस की बात मानी.फातिमा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्हें 1997 में कमल हसन के साथ चाची 420 में देखा गया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने दंगल, लूडो, सूरज पर मंगल भारी जैसी कई फिल्मों में काम किया और उन्हें आखिरी बार सैम बहादुर में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- Chhath Special: रानी चटर्जी से लेकर पवन सिंह तक, ये भोजपुरी सितारें मनाते हैं छठ, एक तो बिना शादी के रखने जा रहीं व्रत

Aamir Khan Fatima Sana Shaikh Fatima Sana Shaikh march 26 epilepsy day Dangal girl Fatima Sana Shaikh
      
Advertisment