New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/04/zy7NNWgyAYhE7xXoq2oH.jpg)
अमजद खान के इस सीन पर चली थी कैंची
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अमजद खान के इस सीन पर चली थी कैंची
sholay deleted scene viral: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की 'शोले' को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. 49 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे सालों तक कोई फिल्म तोड़ नहीं पाई थी. दोस्ती पर बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के अलावा जया बच्चन, हेमा मालिनी, अमजद खान जैसे स्टार्स भी नजर आए थे. इस फिल्म के कई यादगार डायलॉग और सीन ऐसे हैं, जो आज भी सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का एक सीन ऐसा भी था, जिसपर सेंसर बोर्ड की कैंची चली थी? जी हां, इस फिल्म के कुछ सीन हटा दिए गए थे. इन्हीं में से एक सीन अब दशकों बाद सामने आया है.
इस सीन में अमजद खान की क्रूरता देखकर सेंसर बोर्ड भी कांप उठा था और उन सीन पर कैंची चला दी थी. अब सालों बाद इस सीन का एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो लोगों के बीच चर्चा में है. फिल्म से हटाए गए इस सीन में गब्बर सिंह (अमजद खान) का खौफनाक अंदाज देखने को मिल रहा है. इसमें गब्बर सिंह के किरदार में नजर आ रहे अहमद खान (सचिन पिलगांवकर) को बालों से पकड़कर खींचते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके आसपास डाकुओं का झुंड खड़ा दिख रहा है. जिस इंस्टाग्राम हैंडल पर ये फोटो शेयर की गई है उसके मुताबिक गब्बर सिंह के इस क्रूरता को देखकर सेंसर बोर्ड भी कांप उटा था. ऐसे में उन्होंने तुरंत इस सीन को ज्यादा हिंसा और गब्बर के क्रूर रूप के चलते हटा दिया था.
बता दें कि 'शोले' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी की थी. महज 3 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की छप्पड़फाड़ कमाई की थी. इतना ही नहीं, इसको IMDb पर भी 10 में से 8.1 की रेटिंग मिली हुई है. ये फिल्म आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इसका हर किरदार हमेशा के लिए यादगार बन गया.
ये भी पढ़ें- गोविंदा हो चुके हैं पत्नी और बच्चों से अलग! सुनिता ने एक्टर को किया बुरी तरह से जलील, कहा- 'ऐसा पति...'