Govinda Wife Sunita: बाॅलीवुड के हीरो नंबर वन यानि कि गोविंदा इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ कमाल का डांस करने के लिए दर्शकों के बीच मशहूर हैं. वहीं उनकी वाइफ सुनीता आहूजा अपने बयानों को लेकर लोगों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं.गोविंदा कि वाइफ अक्सर कोई न कोई ऐसे बयान दे देती हैं, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ जाती हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक बार फिर सुनिता अपने एक बयान को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. इस दौरान उन्होंने गोविंदा को लेकर कुछ ऐसा कहा है कि, जिसके बाद लोग यही कयास लगा रहे हैं कि दोनों के बीच खटपट है.
सुनिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सुनिता ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए बताया कि कपल अब साथ नहीं रहते. सुनीता अपने दोनों बच्चों के साथ एक फ्लैट में रहती हैं, वहीं गोविंदा अपार्टमेंट के सामने एक बंगले में अकेले रहते हैं. इस बारे में बात करते हुए सुनिता ने कहा कि गोविंदा को बातचीत करना पसंद है इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करते हैं और उनके साथ बातचीत करते रहते हैं. जबकि सुनिता का कहना है कि उन्हें और उनके दोनों बच्चों को ज्यादा बात करके अपनी एनर्जी बर्बाद करने का मन नहीं करता इसलिए वह गोविंदा से अलग अपार्टमेंट में रहते हैं.
गोविंदा नहीं हैं अच्छे पति
वहीं इस इंटरव्यू के दौरान सुनिता से जब गोविंदा के रोमांटिक नेचर के बारे में पूछा गया तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने जो कहा वो काफी शाॅकिंग था. सुनिता ने कहा कि 'गोविंदा हमेशा काम करता रहता है और उनके पास रोमांस के लिए बिल्कुल भी समय नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैंने उससे कहा है कि अगले जन्म में वह मेरा पति न बने.'
सुनिता ने गोविंदा कि बुरी आदतों का किया पर्दाफाश
इसके आगे सुनिता ने गोविंदा कि बुरी आदतों का पर्दाफाश करते हुए कहा कि 'वह छुट्टी पर नहीं जाता. मैं एक ऐसी इंसान हूं जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती है और सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती हूं. लेकिन उन्होंने काम के अलावा कभी मेरे साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिताया.. मुझे एक भी किस्सा याद नहीं है जब हम दोनों फिल्म देखने बाहर गए हों.’ अब सुनिता का गोविदा को लेकर दिया ये बयान इस वक्त चर्चा में है.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी के 5 रॉयल लुक जिसे देख कहेंगे... Woow, देसी गर्ल का नहीं देखआ होगा ऐसा अंदाज