/newsnation/media/media_files/2024/12/23/VuetxAnRvWOwGn2OWOnJ.jpg)
इन फिल्मों की एंडिंग देख रो पड़ेंगे आप
Emotional bollywood movies: लोगों के बीच बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों को लेकर हमेशा से क्रेज बना रहता है. कई फिल्मों की लव-स्टोरी तो लोगों के दिलों दिमाग पर ऐसी छाती है कि जिसे वह कभी भूल नहीं पाते हैं. लेकिन आज हम आपको लिए कुछ ऐसी फिल्मों के नाम लेकर आए है, जिसकी लव-स्टोरी आपको रुला देगी. इन फिल्मों का अंत बेहद दुखद होता है, जिसे देख यकिनन आप अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे. आइए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर, जिनकी कहानी से जुड़ जाएंगे आपके दिल के तार!
'सनम तेरी कसम'
सबसे पहले बात करते हैं हर्षवर्धन राणे मावरा हुसैन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' की जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. लव स्टोरी पर बनी इस फिल्म की कहानी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं. लेकिन फिल्म का अंत रुला देने वाला होता है. यह फिल्म Jio Cinema, Zee 5 और YouTube पर आसानी से देखी जा सकती है.
'आशिकी 2'
श्रद्धा कपूर और आदित्या राॅय कपूर स्टारर फिल्म 'आशिकी 2' में दोनों की जोड़ी लव-स्टोरी को लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन फिल्म के अंत में एक्टर खुद की जान दे देता है.
'देवदास'
शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म देवदास का अंत देख भी आप अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे. इस फिल्म की लव-स्टोरी आज भी लोगों के लिए एक प्रेरणा है.
'वीर जारा'
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा कि फिल्म 'वीर जारा' की लव स्टोरी भी रुलाने वाली है. इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.
'रांझणा'
बनारस की गलियों से शुरु हुई जोया और कुंदन की लव-स्टोरी पर बनी 'रांझणा' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.इस फिल्म में प्रेम के सातों स्टेप दिखाए गए हैं लेकिन इस फिल्म का अंत भी भावुक करदेने वाला है.इस फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म Jio Cinema, Zee 5 और Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रणवीर और दीपिका की बेटी दुआ की हुई मुंह दिखाई, पैपराजी को बुलाया घर