प्रेमी-प्रेमिका को अलग होते देख दर्द में तड़प उठेंगे आप, इन फिल्मों की एंडिंग देख रोक नहीं पाएंगे अपने आंसू

Emotional bollywood movies: आज हम आपको बॉलीवुड की उन रोमांटिक फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका अंत देख हर कोई रो उठता है. इन फिल्मों की कहानी देखकर आपको दिल के तार जुड़ जाएंगे.

Emotional bollywood movies: आज हम आपको बॉलीवुड की उन रोमांटिक फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका अंत देख हर कोई रो उठता है. इन फिल्मों की कहानी देखकर आपको दिल के तार जुड़ जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCीूवपूीollage-23-Dec-2024-08-42-PM-1675

इन फिल्मों की एंडिंग देख रो पड़ेंगे आप

Emotional bollywood movies: लोगों के बीच बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों को लेकर हमेशा से क्रेज बना रहता है. कई फिल्मों की लव-स्टोरी तो लोगों के दिलों दिमाग पर ऐसी छाती है कि जिसे वह कभी भूल नहीं पाते हैं. लेकिन आज हम आपको लिए कुछ ऐसी फिल्मों के नाम लेकर आए है, जिसकी लव-स्टोरी आपको रुला देगी. इन फिल्मों का अंत बेहद दुखद होता है, जिसे देख यकिनन आप अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे. आइए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर, जिनकी कहानी से जुड़ जाएंगे आपके दिल के तार! 

'सनम तेरी कसम'

Advertisment

jpgREBGVREBTRNBTRRE

सबसे पहले बात करते हैं हर्षवर्धन राणे मावरा हुसैन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' की जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. लव स्टोरी पर बनी इस फिल्म की कहानी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं. लेकिन फिल्म का अंत रुला देने वाला होता है. यह फिल्म Jio Cinema, Zee 5 और YouTube पर आसानी से देखी जा सकती है. 

'आशिकी 2'

jpgREBGVREBRE

श्रद्धा कपूर और आदित्या राॅय कपूर स्टारर फिल्म 'आशिकी 2' में दोनों की जोड़ी लव-स्टोरी को लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन फिल्म के अंत में एक्टर खुद की जान दे देता है.

'देवदास'

New Project -DEV DS 2024-12-23T203635.236

शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म देवदास का अंत देख भी आप अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे. इस फिल्म की लव-स्टोरी आज भी लोगों के लिए एक प्रेरणा है.

'वीर जारा'

New ProjecSCVSDt - 2024-12-23T203719.747

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा कि फिल्म 'वीर जारा' की लव स्टोरी भी रुलाने वाली है. इस फिल्म को आप Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

'रांझणा'

New Project -EDV DE 2024-12-23T203733.739

बनारस की गलियों से शुरु हुई जोया और कुंदन की लव-स्टोरी पर बनी 'रांझणा' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.इस फिल्म में प्रेम के सातों स्टेप दिखाए गए हैं लेकिन इस फिल्म का अंत भी भावुक करदेने वाला है.इस फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म Jio Cinema, Zee 5 और Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रणवीर और दीपिका की बेटी दुआ की हुई मुंह दिखाई, पैपराजी को बुलाया घर

Entertainment News latest-news हिंदी में मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज ott movies new ott movies bollywood sad ending films bollywood sad ending movies bollywood sad movie name hindi sad ending movies best sad ending movies bollywood
Advertisment