Actresses Diwali Look: दिवाली पर रोशनी जैसी जगमगाई बॉलीवुड हसीनाएं, यूं बनठर इठलाती आईं नजर

Bollywood Diwali: दिवाली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी इस इस त्योहार को बड़े ही धमधाम से मनाया और इस खास मौके पर एक से बढ़कर एक आउटफिट में नजर आईं. तो आइए एक नजर जालते हैं हसीनाओं के दिवाली लुक पर.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-01-Nov-2024-12-56-PM-9655

दिवाली पर यूं बनठर इठलाती नजर आईं एक्ट्रेसेस

Bollywood Diwali: बीते दिनों दिवाली का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया गया. ऐसे में भला इस त्योहार को सेलब्रेट करने में बाॅलीवुड कैसे पीछे रह सकता है. कोई भी त्योहार हो, उसका जश्न बॉलीवुड में जरूर देखने को मिलता है. तमाम फिल्मी सितारे दिवाली के खास मौके को खास अंदाज से सेलिब्रेट करते दिखे, उसकी झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर भी की, जिसमें बॉलीवुड हसीनाएं एक से बढ़कर एक आउटफिट में इठलाती नजर आईं हैं. 

Advertisment

सोनाक्षी सिन्हा 

सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद ये पहली दिवाली है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस बन-ठनकर इठलाती नजर आईं. दिवाली के लिए एक्ट्रेस ग्रीन कलर का सूट पहने दिखीं, जिसमें वो काफी खूबसूरत दिख रही थीं. 

परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर अपना दिवाली लुक शेयर किया है. दिवाली के लिए एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का सूट पहना था, जिसके साथ मैचिंग हैवी नेकलेस, ईयररिंग्स और मांग टीका कैरी किया था. तस्वीरों में परिणीति हाथ में दीयों की थाल पकड़े कैमरे को पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीरों के साथ परिणीति ने कैप्शन में लिखा- 'विश यू ऑल चमकीला दिवाली.'

जाह्नवी कपूर

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी ट्रेडिशनल लुक में दिवाली की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह पिंक और ब्लू शेड वाली चमचमाती साड़ी पहने दिवाली वाली वाइव देती नजर आ रही हैं.

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को दिवाली की बधाई दी है. फोटो में श्रद्धा फ्लोरल प्रिंट वाला सूट पहने सिपंल लुक में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस ने दिवाली की पूजा की झलकियां भी दिखाई हैं.

माधुरी दीक्षित

दिवाली के लिए माधुरी दीक्षित ने गोल्डन कलर का सूट पहना था, जिसके साथ  ग्रीन कलर का दुपट्टा कैरी किया था. इस लुक में धक-धक गर्ल भी गजब दिख रही थीं. 

रश्मिका मंदाना 

रश्मिका मंदाना दिवाली पर गोल्डन और पिंक कलर का सूट पहने नजर आईं. हाथ में दिया लिए रश्मिका मंदाना ने अपनी दिवाली लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं. 

अनन्या पांडे

दिवाली पर अनन्या पांडे बेहद ही सिंपल लुक में नजर आईं. इस मौके पर उन्हें बेबी पिंक कलर का सूट पहने पोज देते देखा गया.

ये भी पढ़ें- शादी के 2 महीने बाद ही एक्ट्रेस ने फैंस को दी गुड न्यूज, फ्लॉन्ट किया बड़ा-सा बेबी बंप

latest-news Sonakshi Sinha Ananya Panday diwali Entertainment News in Hindi Bollywood diwali Parineeti Chopra Bollywood News
      
Advertisment