शादी के 2 महीने बाद ही अक्षय कुमार की एक्ट्रेस ने दी गुड न्यूज, फ्लॉन्ट किया बड़ा-सा बेबी बंप

Amy Jackson Pregnant: शादी के दो महीने बाद एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पति एड वेस्टविक भी नजर आ रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
AMY (2)

Amy Jackson Pregnant

Amy Jackson Pregnant: ब्रिटिश एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने बॉलीवुड और साउथ में भी कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें एक दीवाना था, सिंह इज ब्लिंग, थंडावन, आई, येवाडु और क्रैक समेत कई फिल्में शामिल हैं. अपनी शानदार एक्टिंग से भारत के लोगों के दिलों में जगह  बनाने वाली एमी ने इसी साल अग्सत में अपने  बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक (Ed Westwick) के साथ इटली में शादी की थी. वहीं, अब शादी के दो महीने बाद एमी ने मां बनने की खबर दी है, जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. एमी जैक्सन ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पति भी नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

एमी जैक्सन के बेबी बंप किया फ्लॉन्ट 

शादी के दो महीने बाद प्रेग्नेंसी की खबर सुनाकर एमी ने सभी को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस का मैटरनिटी फोटोशूट लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. तस्वीरों में एमी जैक्सन अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट (Amy Jackson  Baby Bump) करती नजर आ रही हैं. वहीं एमी जैक्सन के पति उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. ऐमी जैक्सन इस फोटोशूट में क्रीम रंग का गाउन पहने नजर आईं. वहीं उनके पति व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक जिन्स में कमाल लग रहे हैं. एक्ट्रेस की इन फोटोज को देख फैंस प्यार लुटा रहे हैं और बधाई भी दे रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों तो ये तक कह रहे हैं कि क्या एमी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी. 

एक बच्चे की मां हैं एमी

बता दें, एड वेस्टविक से शादी से पहले एमी ब्रिटेन के बिजनेसमैन जॉर्ज पायनिट्टू संग रिश्ते में थीं. जॉर्ज पायनिट्टू के साथ एमी जैक्सन का एक बच्चा भी है. वहीं एड वेस्टविक को डेट करने के बाद एक्ट्रेस ने शादी की. दोनों की शादी में  फैमिली मेंबर्स और करीबी लोग शामिल हुए थे.बता दें एमी जैक्सन के पति एड वेस्टविक (Ed Westwick)  हॉलीवुड इंडस्ट्री के म्यूजिशियन और एक्टर हैं. एड वेस्टविक को हॉलीवुड फिल्म 'गॉसिप गर्ल' में उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है. वहीं, एमी फिलहाल एक्टिंग से दूर हैं और शादी के बाद से ही पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें- किसी ने पकड़ी दीयों की थाल, तो कोई फूलों की माला बनाता आया नजर, देखें सितारों ने कैसे मनाया दिवाली का त्योहार

Amy Jackson Pregnant Amy Jackson wedding Amy Jackson birthday Amy Jackson Ed Westwick marriage Amy Jackson film Amy Jackson amy jackson son
      
Advertisment