आदर जैन की रोका में एकजुट हुआ कपूर खानदान, देखिए करीना-करिश्मा, रणबीर के अलावा कौन-कौन हुआ सेरेमनी में शामिल

Aadar jain roka ceremony: कपूर खानदान में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. जी हां, कपूर खानदान के बेटे आदर ने बीती रात अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी संग रोका कर ली है, जिसमें पूरा कपूर खानदान एकजुट हुआ. आइए जानते हैं आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका में कौन-कौन पहुंचा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-24-Nov-2024-11-15-AM-6765

आदर जैन की रोका में एकजुट हुआ कपूर खानदान

Aadar jain roka ceremony: कपूर खानदान के बेटे यानी कि  रीमा कपूर के लाडले आदर जैन और उनकी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी शनिवार यानी 23 नवंबर को हुई. इस समारोह में पूरा कपूर खानदान नए जोड़े को अपना आशीर्वाद देने पहुंचा, करीना से लेकर करिश्मा औऍर रणबीर कपूर तक अपने कजिन ब्रदर के रोका में नजर आए. इस दौरान सब एक से बढ़कर एक आउटफिट में नजर आए. इनके अलावा परिवार के और सदस्य भी इस समारोह में दिखाई दिए. जानिए आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका में कौन-कौन पहुंचा है.

Advertisment

आदर-अलेखा का हुआ रोका

 

रणबीर कपूर की शादी के बाद कपूर खानदान में एक बार फिर से शादी का जश्न शुरू हो गया है.बीती रात 23 नवबर को आदर जैन का उनकी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी के साथ रोका सेरेमनी हुई. जिसकी कई झलकियां इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें एक से एक वीडियो में आदर जैन ढोल पर चढ़कर भांगड़ा करते नजर आए. तो वहीं एक वीडियो में वह अलेखा आडवाणी के साथ मीडिया को पोज देते दिखें. दोनों सफेद रंग के अटायर में बेहद खूबसूरत दिखें.

करीना ने लूट ली लाइमलाइट

आदर के रोका में सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों को ही बुलाया गया था. करीना कपूर ने आदर जैन के रोका सेरेमनी में पहले एंट्री मारी. भाई के रोका में वह मेहमानों की लिस्ट में सबसे पहले पहुंची थीं. इस दौरान डिजाइनर साड़ी में वह हमेशा की तरह सबसे स्टाइलिश दिखीं. 

करिश्मा का दिखा सिंपल अंदाज

इसके बाद अनारकली सूट में करिश्मा कपूर पहुंचीं. इस लुक में करिश्मा की खूबसूरती भी देखते ही बन रही थी. सिंपल लुक में ही वो काफी जंच रही थीं.

बबीता कपूर का बेबो ने थामा हाथ

वहीं, बबीता कपूर भी पहुंचीं, जिनका हाथ उनकी बेटी करीना कपूर ने थामा. इसके अलावा रणधीर कपूर भी इस सेरेमनी में नजर आए.

रणबीर ने मां नीतू संग दिए पोज

रणबीर कपूर पूरे ब्लैक आउटफिट में मां नीतू कपूर के साथ अपनी चमचमाती लग्जरी कार से उतरे. इस दौरान रणबीर ऑल ब्लैक लुक में काफी डैशिंग दिखें. तो वहीं उनकी मां नीतू कपूर एक चमचमाती गुलाबी सूट में दिखीं. दोनों ने रीमा जैन के घर के बाहर एक साथ पोज दिए. हालांकि आलिया भट्ट और राहा इस सेरेमनी के दौरान नजर नहीं आईं. हालांकि कपूर खानदान के बाकी अन्य सदस्य इस सेरेमनी में दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- 'आपत्तिजनक कंटेंट हटाएं, वरना...' एआर रहमान को बदनाम करने वालों की आएगी शामत, जारी किया लीगल नोटिस

Kareena Kapoor karishma kapoor Adar Jain Aadar Jain Relationship Aadar Jain dating Neetu Kapoor Aadar Jain and Alekha advani Aadar Jain and Alekha advani roka Ranbir Kapoor
      
Advertisment