दिवाली से पहले इन सेलेब्स के घर से उठी अर्थी, एक के घर में तो था शादी का माहौल

Death Before Diwali in industry: दिवाली का त्योहार आज देशभरी में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर सेलेब्स के घर पर भी खास रौनक देखने को मिल रही है. हालांकि कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिनके घर दिवाली से पहले अर्थी उठी है और इस वजह से उनके घर में मातम पसरा हुआ है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-31-Oct-2024-11-53-AM-3663

दिवाली से पहले इन सेलेब्स के घर से उठी अर्थी

Death Before Diwali in industry: आज पूरा देश एक साथ मिलकर रोशनी और आतिशबाजी का त्योहार दिवाली मना रहा है. इस मौके पर हमारे सेलेब्स भी किसी से पीछे नहीं हैं. सेलेब्स भी इस त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते नजर आते हैं. कई सेलेब्स के यहां पर दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की जाती है. वहीं  कई सेलेब्स ने दिवाली के लिए अपना घर भी दुल्हन की तरह सजवा लिया है. हालांकि कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिनके घर दिवाली से पहले अर्थी उठी है और इस वजह से उनके घर में मातम पसरा हुआ है.देखिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल.

Advertisment

फारूक शेख की वाइफ

फारूक शेख 11 साल पहले ही इस दुनिया से चल बसे थे. वहीं बीते दिनों उनकी पत्नी का भी निधन हो गया है. इस बात की जानकारी फेमस एक्ट्रेस शबाना आजमी ने दी. एक्ट्रेस ने बताया है कि 29 अक्टूबर की सुबह दिवंगत एक्टर की वाइफ रूपा जैन ने आखिरी सांस ली. दिवाली से पहले रूपा जैन के जाने से उनके घर में इस वक्त मातम का माहौल है. 

निषाद यूसुफ

'कंगुवा' के संपादक निषाद यूसुफ ने बीते दिन बुधवार तड़के आत्महत्या कर ली है. निषाद यूसुफ का शव कोच्चि स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला है. इस खबर से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वहीं इस दिवाली निषाद यूसुफ के घर भी मातम का माहौल है.

श्रीजिता डे की नानी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रीजिता डे, जिनके घर में इस वक्त शादी का माहौल था वो मातम में बदल गया. दरअसल, श्रीजिता डे ने  पिछले साल जून में जर्मनी के माइकल  (Michael Blohm Pape) के साथ शादी की थी, वहीं एक्ट्रेस 10 नवंबर को गोवा में दोबारा शादी रचाने जा रही हैं. इसी बीच बीते दिनों एक्ट्रेस की नानी का निधन हो गया. 

अतुल परचुरे

जाने-माने अभिनेता अतुल परचुरे (Atul Parchure) भी इसी महीने दुनिया को छोड़ गए. अतुल के जाने से फिल्मी दुनिया को एक और बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ें- Celebs Diwali: परिवार वाली दिवाली मनाते हैं बच्चन फैमिली से कपूर खानदान तक, ये तस्वीरें देती है 'हम साथ-साथ साथ हैं’ वाली फीलिंग

Death Before Diwali in industry latest-news farukh shaikh wife death Atul Parchure srijita dey diwali Entertainment News Kanguva film editor Nishad Yusuf found dead Bollywood diwali
      
Advertisment