राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों में प्यार के लिए संघर्ष देख भर आएंगी आंखें, अब तक होती है चर्चा

Bollywood Movies On kings and emperors love story : बाॅलीवुड में यूं तो आपने कई तरह की फिल्में देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें राजा-महाराजाओं की अमर प्रेम कहानी को दिखाया गया है.

Bollywood Movies On kings and emperors love story : बाॅलीवुड में यूं तो आपने कई तरह की फिल्में देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें राजा-महाराजाओं की अमर प्रेम कहानी को दिखाया गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-29-Mar-2025-05-32-PM-6350

इन फिल्मों में दिखाई गई राजा-महाराजाओं की प्रेम कहानी

Bollywood Movies On kings and emperors love story : बाॅलीवुड में काॅमेडी से लेकर क्राइम और सस्पेंस तक कई जाॅनर की फिल्में बनती हैं. लेकिन आज हम आपको बाॅलीवुड में बनी कुछ उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो राजा-महाराजाओं की प्रेम कहानी पर बनी हैं. आइए नजर डालते हैं हिन्दी सिनेमा की कुछ ऐतिहासिक फिल्मों पर....

Advertisment

'सम्राट पृथ्वीराज'

New Project (34sc s)

इस फिल्म की कहानी राजपूत 'सम्राट पृथ्वीराज' की जीवन पर आधारित है, जिसके किरदार में अक्षय कुमार नजर आए है. वहीं फिल्म में मानुषी छिल्लर पृथ्वीराज चौहान की पत्नी संयोगिता के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म में दोनों की प्रेम-कहानी देखने लायक है, जिसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

'जोधा अकबर'

New sc sProject (33)

फिल्म जोधा अकबर में ऋतिक रोशन ने शहंशाह अकबर का किरदार निभाया था, जिसे राजकुमारी जोधा बाई से प्यार हो जाता है.  इस फिल्म में मुगल बनकर ऋतिक और ऐश्वर्या राय की जोड़ी छा गई थी.इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

'पद्मावत'

WhatsApp Image 2025-03-29 at 5.31.39 PM

2018 की फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने मुख्य किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी रानी पद्मावती पर आधारित है जो राजा महारावल रतन सिंह की पत्नी थीं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह रानी 'पद्मावत' ने अपनी आन-बान-शान को बचाने के लिए जौहर कर लिया था.  

'मुगल-ए-आजम' 

Newsss

दिलीप कुमार की फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में सलीम और अनारकली की मोहब्बत को बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर दिखाया गया है. इस फिल्म को कल्ट का दर्जा प्राप्त है. साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'ताज महल' में शाहजहां और मुमताज महल की लव स्टोरी बताई गई है.

'ताज महल'

Nesc sw Project (30)

साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'ताज महल' में शाहजहां और मुमताज महल की लव-स्टोरी को बखूबी पर्दे पर दिखाया गया है. 

'जहान आरा'

New Projesc sdct (29)

इस लिस्ट में जहान आरा का नाम भी शामिल है. जिसमें जहान आरा और मिर्जा युसूफ चंगेजी की लव-स्टोरी को दिखाया गया था. 

ये भी पढ़ें- TMKOC में हुई नई दयाबेन की एंट्री! मेकर्स ने दिशा वकानी का हमेशा के लिए किया पत्ता साफ

Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Samrat Prithviraj Mughal-e-Azam padmaavat movie Jodhaa Akbar Bollywood Movies On kings and emperors love story Jahan Ara film Taj Mahal film historical films
      
Advertisment