New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/j6qBZ2NSVP7MDUCJ2DEP.jpg)
Image Credit: Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Credit: Social Media
Bollywood Actors: इंडियन सिनेमा में भले आज मास मसाला फिल्मों का दौर आ गया हो जिसमें लोग लार्जर दैन लाइफ चीजों को ही देखना पसंद करते हैं, जिसमें लोग आज हीरो की शर्ट उतारते देख पागल हो जाते हैं पर हिंदी सिनेमा के जगत में एक ऐसा दौर भी आया था जब कुछ एक्टर्स ने डकैत के रोल में कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स अपने लिए मुकम्मल कर लिए थे जिनकी वजह से आज वो लेजेंड्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने 'डकैत' नाम की फिल्म में एक डाकू का किरदार निभाया था जो बुराई और अत्याचार के खिलाफ लोगों से लड़ता है. फिल्म भले बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पायी थी पर ऑडियंस के दिलों में सनी पाजी ने एक गहरी छाप जरूर छोड़ी थी.
अमजद खान बॉलीवुड का वो नायाब हीरा है जिसने 'शोले' जैसी फिल्म में गब्बर सिंह का किरदार निभाकर उसे सदा के लिए आइकोनिक बना दिया था. 'शोले' अमजद खान की पहली फिल्म थी जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और संजीव कुमार भी शामिल थे.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे बीच मौजूद नहीं है पर उनका काम उनके लिए हमेशा जिंदादिली की एक अद्भुत मिसाल को कायम रखेगा जिसमे से एक है उनकी 2019 की फिल्म 'सोनचिड़िया' जिसमें उनके साथ मनोज बाजपई, आशुतोष राणा, रणवीर शौरी और भूमि पेडनेकर शामिल थे.
दिवंगत एक्टर इरफान खान बॉलीवुड के गलियारों से निकला वो खरा सोना है जिसकी तारीफों के लिए शब्द भी कम पड़ जाते है. उनके शानदार अभिनय और स्क्रीन प्रजेंस से आज भी वो अपने फैंस के दिलों ने राज करते है जिसकी एक अद्भुत मिसाल उन्होंने अपनी 2012 की क्लासिक फिल्म 'पान सिंह तोमर' से प्रस्तुत की थी.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के पिता सुनील दत्त ने 'मदर इंडिया' और 'मुझे जीने दो' जैसी फिल्मों में डकैत का किरदार निभाया था जो आज भी काफी पसंद की जाती है.
बॉलीवुड के कुछ यादगार डकैत वाले किरदारों में विनोद खन्ना का भी नाम शामिल रहा है जिन्होंने 1971 की फिल्म 'मेरा गांव मेरा देश' में डाकू का रोल किया था जो काफी यादगार रहा.
ये भी पढ़ें:
90 के इस सुपरस्टार ने दी लगातार 10 फ्लॉप, एक फिल्म ने वापस लौटा दिया खोया हुआ स्टारडम