/newsnation/media/media_files/2025/08/29/friday-ott-release-metro-in-dino-to-songs-of-paradise-many-great-movies-and-series-released-2025-08-29-10-48-21.jpg)
Friday OTT Release
Friday OTT Release 29 August: इस हफ्ते का शुक्रवार ओटीटी दर्शकों के लिए पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरपूर है. जी हां, रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और डार्क कॉमेडी से लेकर बायोपिक और के-पॉप तक, सभी प्लेटफॉर्म्स पर कुछ न कुछ नया पेश किया गया है. ऐसे में अगर आप वीकेंड पर बिंज-वॉच करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है.
'सॉन्ग्स ऑफ़ पैराडाइज़' (Prime Video)
राज बेगम की जिंदगी पर आधारित यह बायोपिक एक प्रेरणादायक कहानी है. सबा आजाद और सोनी राजदान दो अलग-अलग समय के किरदारों में नजर आ रही हैं. यह फिल्म कश्मीर की एक मशहूर महिला सिंगर की जर्नी को दिखाती है, जिन्होंने कई कलाकारों को प्रेरणा दी.
'एटॉमिक' (JioCinema/Hotstar)
विलियम लैंगविशे की किताब Atomic Bazaar पर आधारित यह एक्शन-एडवेंचर सीरीज दो आम नागरिकों की कहानी है, जो यूरेनियम की तस्करी में फंस जाते हैं. कहानी में खतरनाक कार्टेल, कानून-प्रवर्तन एजेंसियां और जानलेवा सिचुएशन का रोमांच भरपूर है.
'लव अनटंगल्ड' (Netflix)
कोरियाई रोमांटिक ड्रामा की तलाश में हैं? ये सीरीज एक 19 साल की लड़की पार्क से री की कहानी है, जो स्कूल में फेमस होना चाहती है, लेकिन एक नए ट्रांसफर छात्र के आने से उसकी प्लानिंग बिगड़ जाती है.
'शोधा' (ZEE5)
एक मिस्ट्री थ्रिलर जो रोहित नाम के व्यक्ति की कहानी कहती है, जिसकी पत्नी एक एक्सीडेंट के बाद रहस्यमयी ढंग से गायब हो जाती है. जब पत्नी मिल जाती है, तो वो दावा करता है कि वो असली नहीं है. ये कन्नड़ सीरीज सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है.
'के पॉप्ड' (Apple TV+)
के-पॉप फैंस के लिए धमाकेदार शो! मेगन थी स्टैलियन, साइ और काइली मिनोग जैसे सितारे मिलकर अपने हिट गानों को नए अंदाज़ में पेश करेंगे। आठ एपिसोड वाली इस बैटल सीरीज़ का फैसला सियोल के दर्शक करेंगे।
'मेट्रो... इन दिनों' (Netflix)
अनुराग बसु की 'लाइफ इन... मेट्रो' का स्प्रिचुअल सीक्वल, जो शहरी जीवन की चुनौतियों और रिश्तों की पेचीदगियों को छूता है. सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा समेत कई बड़े कलाकार इस म्यूजिकल ड्रामा का हिस्सा हैं.
'4.5 गैंग' (SonyLIV)
मलयालम डार्क कॉमेडी क्राइम सीरीज, जिसमें पांच लोगों का एक अनोखा ग्रुप मंदिरों के पास फूल बाजारों में धंधा जमाने की कोशिश करता है. उन्हें एक लोकल गैंगस्टर से भिड़ना पड़ता है. कॉमेडी और क्राइम का अनोखा कॉम्बिनेशन है ये शो.
ये भी पढ़ें: करोड़ों में हैं 'Anupamaa' के सभी एक्टर्स की नेटवर्थ, जानें किसके पास है सबसे ज्यादा दौलत?