करोड़ों में हैं 'Anupamaa' के सभी एक्टर्स की नेटवर्थ, जानें किसके पास है सबसे ज्यादा दौलत?

Anupamaa Star Cast Networth: टीवी का मॉस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा पिछले कई सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. चलिए जानते हैं, इस शो की स्टारकास्ट की नेटवर्थ-

Anupamaa Star Cast Networth: टीवी का मॉस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा पिछले कई सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. चलिए जानते हैं, इस शो की स्टारकास्ट की नेटवर्थ-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Anupamaa Star Cast Networth

Anupamaa Star Cast Networth Photograph: (Social Media)

Anupamaa Star Cast Networth: टीवी सीरियल 'अनुपमा' अपनी कहानी से ज्यादा कलाकारों की वजह से सुर्खियों में छाया रहता है. यह शो पिछले 5 सालों से फैंस के बीच अपनी छाप छोड़ रहा है. वहीं यह शो अब तक चलने वाले टॉप शोज में से एक है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शो हर हफ्ते टीआरपी चार्ट पर नंबर वन रहा है.  अपने लॉन्च के बाद से ही यह सबसे पसंदीदा शोज में से एक बन गया है. इस शो के हर एक्टर की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. ऐसे हम आपको बताएंगे कि इस टॉप शो की कास्ट में सबसे अमीर कौन है.

Advertisment

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

शो की लीड रूपाली गांगुली सीरियल में अनुपमा के किरदार में ही नजर आती हैं. अनुपमा के कैरेक्टर रुपाली गांगुली को फैंस बेहद पसंद करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार रुपाली की नेटनवर्थ 20 से 25 करोड़ रुपए के बीच है. एक्ट्रेस हर एक एपिसोड के लिए 3–3.5 लाख रुपए चार्ज करती हैं. 

अद्रिजा रॉय (Adrija Roy)

अद्रिजा रॉय शो में राही के किरदार में नजर आती हैं. राही अनुपमा और अनुज की बेटी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो लगभग 2.5 करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं.

शिवम खजुरिया (Shivam Khajuria)

शिवम खजुरिया इन दिनों अनुपमा में प्रेम की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. वो अनुपमा के दामाद और राही के पति हैं. अपने चार्मिंग लुक और एक्टिंग स्किल्स से ऑडिएंस के दिल में वो अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. एक्टर 2.5 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं.

गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) 

गौरव खन्ना इन दिनों बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है लेकिन फैंस उनके कमबैक का वेट कर रहे हैं. एक्टर शो में अनुज का रोल निभा रहे थे. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक वह  प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपए चार्ज करते थे और उनकी कुल संपत्ति  7.5-8 करोड़ रुपए है.

सुधांशु पांडे  (Sudhanshu Pandey)

सुधांशु पांडे को अनुपमा में वनराज की भूमिका में खूब पसंद किया गया था. लेकिन अब उन्होंने भी शो से एग्जिट कर लिया है. उनका कैरेक्टर इतना पावरफुल था कि ऑडिएंस उनकी वापसी की कामना आज भी करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वह  प्रति एपिसोड 50 हजार से 1 लाख रुपए तक चार्ज किया करते थे. सुधांशु की नेटवर्थ 21-25 करोड़ रुपए बताई गई है.

मादलसा शर्मा (Madalsa Sharma) 

मादलसा शर्मा ने अनुपमा में काव्या की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. पहले विलेन बन और बाद में पॉजिटिव कैरेक्टर के रूप में नजर आई थीं मदालसा शर्मा. उनके दोनों ही किरदारों को बहुत पसंद किया गया था. वहीं रिपोर्टेस के मुताबिक वह प्रति एपिसोड 30 हजार रुपए चार्ज कर रही थीं.  उनके पास 14–20 करोड़ की कुल संपत्ति है.

निधि शाह (Nidhi Shah) 

निधि शाह को अनुपमा में किंजल की भूमिका नें खूब पसंद किया गया था. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट के अनुसार निधि की नेटवर्थ 7 से 10 करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें- YRKKH: अरमान को गीतांजलि के करीब करेगी दादी सा, शो में आएगा नया ट्विस्ट

Anupamaa Anupamaa star cast Rupali Ganguly Anupamaa anupamaa actor anupamaa show
Advertisment