YRKKH: अरमान को गीतांजलि के करीब करेगी दादी सा, शो में आएगा नया ट्विस्ट
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा को अंशुमन का मर्डर करने के आरोप में जेल हो गई है और अरमान उसकी मदद कर रहा है.
दूसरी तरफ गीतांजलि अरमान से शादी करने के बाद पोद्दार हाउस में रहने आ गई है.
विद्या गीतांजलि को अपनी बहू नहीं मान रही है, उसका कहना है कि अरमान ने उससे गलती से शादी कर ली है.
लेकिन इन सब में गीतांजलि का कावेरी साथ दे रही हैं. ऐसे में गीतांजलि अच्छी बहू बनने का नाटक कर रही है.
कावेरी विद्या से कहती है कि अरमान ने गीतांजलि से शादी कर ली है और अब उसे निभानी होगी.
शो के अपकमिंग एपिसोड में कावेरी अरमान को गीतांजलि के साथ खाना खाने के लिए कहती है.
कावेरी ये भी कहेगी कि अरमान पहले भी अभीरा को बीच में छोड़कर चला गया था, अब वो ऐसा गीतांजलि के साथ नहीं कर सकता.