Friday OTT Release: अगर आप भी ओटीटी प्रेमी हैं, तो ये खबर आपके लिए है. जी हां, हम आपके लिए लेकर आ गए हैं इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली जबरदस्त फिल्में और सीरीज की लिस्ट. तो चलिए फिर बिना देर किए आपको बताते हैं कि 16 मई को ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए कौन-कौनसी फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं.
'है जुनून'
जैकलीन फर्नांडिस और नील नितिन मुकेश की म्यूजिकल ड्रामा सीरीज, 'है जुनून' जो मुंबई के एंडरसन्स कॉलेज में दो स्टूडेंट म्यूजिक क्लब्स, मिसफिट्स और सुपरसोनिक्स की राइवलरी दिखाती है जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है.
'मैडम वेब'
'मैडम वेब' भी 16 मई को सोनीलिव पर स्ट्रीम हो चुकी है. इसमें तीन युवा लड़कियों की स्टोरी की कहानी है. साइ-फाई एक्शन थ्रिलर है में आपको डकोटा जॉनसन, सिडनी स्वीनी और इसाबेला मर्सेड अहम रोल में नजर आएंगे. फिल्म में कई सारे ट्वीस्ट भी देखने को मिलने वाले है.
'द क्विल्टर्स'
'द क्विल्टर्स' जूलिया रॉबर्ट्स और मेरिल स्ट्रीप की इस ड्रामा सीरीज में एक छोटे अमेरिकी शहर की महिलाएं लाइफ की मुश्किलों को दिखाती है. ये फिल्म 1950 के दशक में सेट है. इसमें आपको कई इमोशन सीन्स भी देखने को मिलने वाले हैं. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है.
'डियर होंगरंग'
'डियर होंगरंग' में ली जे-वूक और जो बो-आह अहम रोल में नजर आने वाले हैं. ये कोरियन मिस्ट्री रोमांस सीरीज जोसियन युग में सेट है. होंगरंग एक अमीर व्यापारी परिवार का बेटा, 8 साल की उम्र में गायब हो जाता है. 12 साल बाद वो लौटता है, लेकिन उसकी यादें खो चुकी हैं. उसकी सौतेली बहन जे-यी को शक है कि वो असली नहीं है. ये भी नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है.
'नेसिप्पाया'
'नेसिप्पाया' आदिति शंकर और आकाश मुरली की तमिल रोमांटिक एक्शन ड्रामा है. पुर्तगाल में सेट ये कहानी प्यार से भरी हुई है. इसमें आपको कल्कि कोचलिन और आर सरतकुमार देखने को मिलने वाले हैं. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सन नेक्स्ट पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सुनीता आहूजा को नहीं है गोविंदा पर भरोसा? एक्टर की पत्नी ने लिंक-उप की अफवाहों पर की बात