माधुरी दीक्षित के घर में अचानक घुस गए थे चार अंजान शख्स, कही ऐसी बात कि अटक गई थी एक्ट्रेस की सांसें!

4 men entered forcefully in Madhuri dixit home: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के घर में अचानक 4 शख्स घुस गए, जिसके बाद एक्ट्रेस की सांसें अटक गई. फिर एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ जानिए पूरा किस्सा.

4 men entered forcefully in Madhuri dixit home: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के घर में अचानक 4 शख्स घुस गए, जिसके बाद एक्ट्रेस की सांसें अटक गई. फिर एक्ट्रेस के साथ क्या हुआ जानिए पूरा किस्सा.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-25T175451.946

माधुरी दीक्षित के घर में घुसे चार शख्स

4 men entered forcefully in Madhuri dixit home: बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एक दौर में बॉलिवुड (Bollywood) पर राज किया है. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. अपने समय में माधुरी टॉप ऐक्ट्रेस कि लिस्ट में शुमार होती थीं. माधुरी दीक्षित का नाम बाॅलीवुड की उन एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं, जो न सिर्फ एक्टिंग के लिए, बल्कि अपनी डांसिंग और फेस एक्सप्रेशन के लिए भी मशहूर हैं. वहीं 57 साल की उम्र में भी ये अदाकारा इतनी ज्यादा ग्रेसफुल हैं कि आज की नई हिरोइन को भी पीछे छोड़ दे.

आज भी कम नहीं हुई माधुरी की पॉप्युलैरिटी

Advertisment

इस उम्र में भी माधुरी दीक्षित की पॉप्युलैरिटी बिल्कुल कम नहीं हुई है. आज भी उनकी अच्छी खासी फैन-फॉलोइंग है. माधुरी सोशल मिडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और डांस विडियोज फैंस के साथ शेयर कर उनसे जुड़ी रहती है. इसके अलावा माधुरी कई शोज में भी नजर आती है. इस दौरान माधुरी अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से भी दर्शकों संग साझा करती नजर आती हैं.

घर में जबरन घुस गए थे 4 लोग

एक शो के दौरान ही माधुरी ने अपने साथ हुए एक भयानक हादसे का जिक्र किया और बताया कि किस तरह उनके घर में 4 आदमी इलेक्ट्रीशियन बनकर जबरन घुस गया. इसके बाद एक्ट्रेस ने क्या किया जानिए. माधुरी ने बताया कि, एक दिन मेरे घर का एक स्विचबोर्ड (लाइट वाला बोर्ड) काम नहीं कर रहा था. ऐसे में इसे ठीक करने  के लिए इलेक्ट्रीशियन बुलाया गया. मैं उस दिन घर पर ही थी.

माधुरी से एक शक्स ने कही ऐसी बात

इसके बाद माधुरी ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि एक छोटे से स्विचबोर्ड को ठीक करने के लिए चार लड़के आए तो वह हैरान हो गई. इसके बाद उन्होंने देखा कि उसमें से एक शक्स बोर्ड ठीक कर रहा था, दो लोग उसे देख रहे थे. जब स्विच बोर्ड ठीक हो गया तो वो तीन लोग चले गए और चौथा शख्स रह गया. मैंने उनसे कहा कि तुम उनके साथ नहीं जा रहे हो? तो वह कहता मैं उनके साथ नहीं था मैं तो आपको देखने के लिए आया था.' ये बात सुनकर माधुरी की कुछ पल के लिए सांसें अटक गई. हालांकि फिर उन्होंने किसी तरह से इस सिचुएशन को हैंडल किया. माधुरी ने ये किस्सा कपिल के शो में साझा किया था, जब वह अपनी वेब सीरीज 'द फेम गेम' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं.

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन ने भगदड़ पीड़ित के लिए किया बड़ा ऐलान, करोड़ों की आर्थिक मदद देने का किया वादा

Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज latest bollywood gossip मनोरंजन की खबरें bollywood gossip Madhuri Dixit actress madhuri dixit हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bollywood News
Advertisment