Allu Arjun Stampede Case: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने कई बड़ी फिल्मों का रिकार्ड तोड़ दिया है. हालांकि इस फिल्म की वजह से एक्टर को बीते कुछ दिनों में काफी कुछ झेलना भी पड़ा है. फिल्म की रिलीज से पहले इसका प्रीमियर शो अल्लू के लिए बड़ी मुसीबत बनकर साबित हुई. इसकी वजह से एक्टर को जेल भी जाना पड़ा. तो वहीं बीते दिनों एक्टर के घर के बाहर तोड़फोड़ भी हुई. इसी बीच अब इस मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
परिवार को 2 करोड़ रुपये की दी आर्थिक मदद
दरअसल, हाल ही में अल्लू अर्जुन की पिता और मशहूर फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद, दिल राजू और अन्य लोग उस अस्पताल पहुंचे थे, जहां भगदड़ में घायल बच्चे का इलाज किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से बच्चे का हेल्थ अपडेट लिया और साथ ही पीड़ित परिवार को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही. अल्लू अरविंद ने घोषणा की है कि 'पुष्पा 2' फिल्म के निर्माता और टीम ने मिलकर पीड़ित परिवार की मदद की है और 2 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. अल्लू अरविंद ने कहा कि 'पुष्पा 2' की पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव मदद के लिए तैयार है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का प्रीमियर था, जहां रेवती नाम की महिला अपने 13 वर्षीय बेटे के साथ पहुंची थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. इसी दौरान धक्का-मुक्की में रेवती अपने बेटे के साथ फंस गईं. दोनों को भीड़ में दबने की वजह से घुटन महसूस हुई. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने दोनों मां-बेटे को वहां से बाहर निकाला और उनके बेटे को सीपीआर दिया और तुरंत पास के दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल में ले जाया गया. हालांकि बाद में डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो गई और बेटे का इलाज अब भी जारी है.
मामले में हुई थी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी
इसी मामले में पुलिस बीते दिनों अल्लू अर्जुन को अरेस्ट किया था और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. हालांकि इसके बाद एक्टर को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. बीते दिनों भी अल्लू अर्जुन से पुलिस ने इस मामले में 3 घंटे तक पूछताछ की थी. पुलिस के मुताबिक अल्लू अर्जुन ने जांच में सहयोग किया और जरूरत पड़ने पर भविष्य में भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- रणबीर-आलिया ने बेटी के साथ क्रिसमस 2023 के सीन को किया रिक्रिएट, देखिए एक साल में कितनी बदल गई राहा कपूर