Raha kapoor viral video: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बाॅलीवुड के चहेते कपल्स में से एक है. दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं. कपल जहां भी जाते हैं अपने अंदाज से सुर्खियों में आ जाते हैं. लेकिन फिलहाल इस वक्त रणबीर-आलिया नहीं बल्कि उनकी लाडली राहा अपनी क्यूटनेस से छा गई हैं. हाल ही में राहा को रणबीर-आलिया के साथ देखा गया. इस दौरान राहा की क्यूटनेस देख हर किसी की नजरें उनपर ही टिकी रह गई.
क्रिसमस पर एंजेल बनकर निकली राहा
दरअसल, कपूर फैमिली में हर साल क्रिसमस के मौके पर लंच ऑर्गनाइज होता है. जिसमें पूरा कपूर खानदान इकट्ठा होता है. इस लंच के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी अपनी बेटी राहा कपूर के साथ पहुंचें. इस दौरान राहा ने अपने क्यूट लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.हल्की गुलाबी रंग की फ्रॉक पहने राहा किसी एंजेल से कम नहीं दिखीं.
राहा ने पैप्स को दी फ्लाइंग किस
राहा जैसे ही गाड़ी से उतरीं, उन्होंने पपाराजी को देखते ही चीखते हुए हैलो बोला. अपनी लाडली की क्यूटनेस देख आलिया भी इस दौरान उसपर प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पाई. इसके बाद रणबीर ने अपनी लाडली से कुछ कहा तो वो पापा के गले से चिपक गईं. फिर जाते-जाते वो पपाराजी को फ्लाइंग किस देने लगीं. ये पहला मौका है, जब राहा ने इस तरह से रिएक्ट किया है. वैसे वह हमेशा कैमरे को देखकर चिढ़ती हुई नजर आती थीं. ऐसे में उनका ये क्यूट वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि ठीक एक साल पहले क्रिसमस के मौके पर ही आलिया और रणबीर ने अपनी नन्ही सी जान को दुनिया से मिलवाया था.
ये भी पढ़ें- सीनियर डॉक्टर्स ने डांसर संग की हदें पार! वायरल Video देख लोगों ने लगाई जमकर लताड़