fires break out at singer residence: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि एक मशहूर सिंगर के रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लग गई है. ये घटना तड़के की थी जब बिल्डिंग से धुआं उठने लगा. इस दौरान का एक वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भयंकर आग की लपटें देखने को मिल रही हैं. वहीं खिड़की से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा हैं.
सिंगर के बिल्डिंग में लगीं भयंकर आग
ये घटना बांद्रा वेस्ट में फॉर्च्यून एन्क्लेव की है, जिसमें बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर शान भी रहते हैं. इस बिल्डिंग के 7वीं मंजिल में आग लग गई. जबकि इसी बिल्डिंग के 11वीं मंजिल पर सिंगर शान भी रहते हैं. जब ये घटना हुई तो शान भी अपने घर पर थे और उनका परिवार भी. हालांकि जैसे ही बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलीं फौरन पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया. ऐसे में शुक्र है कि इस हादसे में न तो सिंगर और उनके परिवार को कुछ हुआ नहीं बिल्डिंग मे रह रहे किसी अन्य लोगों को इस घटना में चोट पहुंची. हालांकि अभी तक आग की असली वजह क्या है ये सामने नहीं आया है. लेकिन कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रिकल फॉल्ट की वजह से आग लगी है.
मुंबई पुलिस क्या बोली
वहीं अब इस हादसे पर मुंबई पुलिस का भी बयान सामने आया है. पुलिस ने बताया कि सब सही सलामत हैं. सिंगर शान और उनकी फैमिली भी सेफ है. हालांकि ट्विटर पर शान के फैंस उनके बारे में सवाल करते दिखे. बता दें कि शान इन दिनों अपना कॉन्सर्ट कर रहे हैं. 2 दिन पहले उन्होंने बैंग्लोर में अपना कॉन्सर्ट आयोजित किया था. सिंगर ने अपने कॉन्सर्ट की फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. फिलहाल उनके बिल्डिंग में आग लगने कि खबर ने उनके फैंस को हैरान-परेशान कर दिया.
ये भी पढ़ें- मिनिस्टर की बेटी ने गोविंदा के साथ रहने के लिए पार की हदें, पत्नी सुनिता ने देर रात ये करते हुए पकड़ लिया रंगे हाथ