सोनू निगम के खिलाफ दर्ज हुई FIR, कानूनी पचड़े में फंसे सिंगर, जानिए इसकी वजह

Sonu Nigam In Legal Trouble: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. जी हां, उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आइए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है इसकी वजह?

Sonu Nigam In Legal Trouble: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. जी हां, उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. आइए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है इसकी वजह?

author-image
Uma Sharma
New Update
FIR filed against Sonu Nigam singer trapped in legal trouble know reason.....

Sonu Nigam In Legal Trouble: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को लेकर इस समय एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि सोनू निगम के खिलाफ बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. उनपर एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

आपको बता दें कि हाल ही में बेंगलुरु के ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित एक सिंगिंग कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम एक विवाद में फंस गए. इस कार्यक्रम में एक दर्शक द्वारा कन्नड़ गीत गाने की मांग पर सोनू निगम की प्रतिक्रिया ने सोशल मीडिया और स्थानीय समुदायों में तीखी बहस छेड़ दी है. 

कन्नड़ गाने की मांग कर रहे थे

इस शो के दौरान जब सोनू निगम अपने पहला गाना गा रहे थे, तभी कुछ छात्रों ने उनसे कन्नड़ में गाने की मांग की. सोनू निगम ने इस मांग को धमकी भरा बताया और कहा कि ये व्यवहार उन्हें अस्वीकार्य लगा. सिंगर ने कहा, 'जब मैं अपना पहला गाना गए रहा था, तब चार-पांच छात्रों का ग्रुप धमकी भरे अंदाज में मुझसे कन्नड़ में गाने की मांग कर रहा था.' उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे लोगों को रोकना जरूरी है, जो प्यार की भूमि में नफरत के बीज बोन की कोशिश करते हैं. 

सोनू निगम के खिलाफ दर्ज हुई FIR

वहीं इस घटना के बाद कर्नाटक रक्षण वेदिके (KRV) नाम के एक कन्नड़ संगठन ने सोनी निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया कि सोनू निगम के बयान से कन्नड़ समुदाय की भावनाएं आहत हुईं हैं और ये भाषाई समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाला है. शिकायत में ये भी कहा गया कि उनके बयान से कर्नाटक में भाषाई अशांति फैल सकती है, जो राज्य की विविधता के लिए खतरा है.

सोनू निगम ने शेयर किया वीडियो

इसके बाद सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो कहते हैं, 'जो चार-पांच लोग चिल्ला रहे थे, वे गुंडों की तरह थे.  कई दूसरे लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. उन्हें ये याद दिलाना जरूरी था कि पहलगाम हमले के दौरान लोगों से उनकी भाषा नहीं पूछी गई थी. कन्नड़ लोग बहुत प्यारे लोग हैं. उन चार-पांच लोगों को ये याद दिलाना जरूरी था कि आप लोगों को आपको धमकाने की इजाजत नहीं दे सकते. आप लोगों को प्यार की जमीन पर नफरत के बीज बोने नहीं दे सकते. वे मांग नहीं कर रहे थे, वे धमकी दे रहे थे.'

ये भी पढ़ें: 'आपकी रोज याद आती है', नरगिस दत्त की बरसी पर भावुक हुए संजय दत्त, मां को किया याद

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sonu Nigam latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Singer sonu nigam Sonu Nigam Controversy bollywood singer Sonu Nigam Sonu Nigam In Legal Trouble
      
Advertisment