/newsnation/media/media_files/2025/05/03/ZotiA9oS2PLYEAbluciR.jpg)
Sanjay Dutt Remembers Nargis Dutt On Her Death Anniversary
Sanjay Dutt Remembers Nargis Dutt On Her Death Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस दत्त ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. भले ही अब वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी फैंस उन्हें याद करते हैं. वहीं 3 मई शनिवार को उनकी पुण्यतिथी है और इस मौके पर उनके बेटे और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने उन्हें याद किया है. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो अपनी मां को कितना याद करते हैं.
मां को याद कर भावुक हुए संजय दत्त
आपको बता दें कि 51 साल की उम्र में नरगिस दत्त ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. नरगिस दत्त कैंसर से जूझ रही थीं और 1981 में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांसें लीं. वहीं अब उनकी पुण्यतिथी पर संजय दत्त ने उन्हें याद कर भावुक हो गए हैं. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'आप भले ही यहां नहीं हैं, लेकिन आपका प्यार कभी नहीं गया, आपकी हर रोज याद आती है मां.'
संजय दत्त ने शेयर की ये तस्वीरें
संजय दत्त ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें तीन तस्वीरें हैं. पहली फोटो में अभिनेत्री नरगिस दत्त हाथ में किताब लिए अकेले हैं. वहीं इससे अगली तस्वीर में नन्हे संजय दत्त, उनकी छोटी बहन, नरगिस और सुनील दत्त दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा तीसरी फोटो में संजय दत्त अपने पिता की गोद में दिखे और उनके साथ नरगिस भी नजर आ रही हैं. सभी जानते हैं कि संजय दत्त अपनी मां के कितना करीब थे, उनसे बेहद प्यार करते थे और एक्टर अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं.