अब OTT पर डराने आ रही Final Destination Bloodlines, जानें कब और कहां होगी रिलीज?

Final Destination Bloodlines OTT Release: फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. जी हां, सिनेमाघरों के बाद अब 'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स' ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.

Final Destination Bloodlines OTT Release: फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है. जी हां, सिनेमाघरों के बाद अब 'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स' ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Final Destination Bloodlines now coming OTT know when and where released (1)

Final Destination Bloodlines OTT Release

Final Destination Bloodlines OTT Release: अब हॉरर फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. जी हां, चाहे इंडियन सिनेमा हो या हॉलीवुड, डर और थ्रिल से भरपूर फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. इन्हीं में से एक है हॉरर थ्रिलर फिल्म 'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स', जो 15 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी पर आने को तैयार है. तो चलिए फिर बिना देरी किए हम आपको बताते हैं कि ये कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है.

Advertisment

ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?

जैक लिपोव्सकी के निर्देशन में बनी 'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स' 16 मई 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी. अब फिल्म अक्टूबर के महीने में ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है. आपको बता बता दें कि फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइज़ी की ये छठी फिल्म 16 अक्टूबर 2025 को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. खास बात ये है कि फिल्म को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू- इन चार भाषाओं में स्ट्रीम किया जाएगा.

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट

जियोहॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी स्ट्रीमिंग डेट की पुष्टि की है. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'परिवार में मौत चलती है. फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स 16 अक्टूबर से अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में सिर्फ हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी.'

थिएटर में भी किया था शानदार प्रदर्शन

वहीं बता दें कि फिल्म ने भारत में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. पहले दिन ही इसने 4.35 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि इसका लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन 74 करोड़ तक पहुंच गया था. इस फिल्म की खास बात ये भी रही कि ये टॉम क्रूज की मच अवेटेड फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग' से भिड़ने के बावजूद हिट साबित हुई.

‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ अपने डरावने सीन्स, थ्रिलिंग प्लॉट और शॉकिंग ट्विस्ट्स की वजह से दुनियाभर में पसंद की गई है. ऐसे में अगर आपने इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया था, तो अब आपके पास घर बैठे इस हॉरर एडवेंचर का लुत्फ उठाने का मौका है.

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt बेटी राहा को 18 साल की होने पर देंगी ये खास गिफ्ट, एक्ट्रेस ने अभी से शुरू कर दी तैयारी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi latest ott movies Final Destination 6 Final Destination: Bloodlines Final Destination Bloodlines OTT Release
Advertisment