Filmmaker on Sunjay Kapur and Karisma Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर कई बार अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में आ जाती हैं. वहीं कुछ समय पहले ही करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस काफी मुश्किल दौर से गुजरी रही हैं. वहीं अब एक फिल्ममेकर ने संजय कपूर और करिश्मा कपूर के रिश्ते को लेकर बात की है. तो चलिए आपको बताते हैं कि दोनों के बारे में क्या कुछ कहा?
करिश्मा को कभी नहीं मिला सच्चा प्यार
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है, लेकिन इसमें उन्हें कई कठिनाइयों और इमोशनल झटकों का सामना करना पड़ा. जी हां, फिल्मी दुनिया में सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाली करिश्मा को निजी जिंदगी में सच्चा प्यार कभी नहीं मिला. एक समय था जब करिश्मा कपूर की सगाई अभिषेक बच्चन से हुई थी, लेकिन ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी कुछ ही सालों में टूट गया.
ऐसे में अब फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने करिश्मा कपूर की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि करिश्मा और संजय के रिश्ते में दरार क्यों आई थी.
'वो एक हाउसवाइफ बनना चाहती थीं'
आपको बता दें कि विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में सुनील दर्शन ने कहा, 'करिश्मा और संजय कपूर की बहन बहुत अच्छी दोस्त थीं. करिश्मा अक्सर दिल्ली आया-जाया करती थीं, लेकिन मैंने कभी उन्हें और संजय को एक कपल के तौर पर नहीं देखा. मुझे लगा उनकी शादी का फैसला अचानक लिया गया था.
उन्होंने आगे बताया, 'जब करिश्मा की शादी हुई, तो वो एक हाउसवाइफ बनना चाहती थीं. लेकिन कुछ समय बाद करिश्मा एक 'डॉल हाउस' के कैरेक्टर की तरह बन गई थीं. वो पार्टी और गोल्फ क्लब वाली दुनिया की नहीं थीं. उन्हें फैमिली के साथ रहना पसंद था. वो एक बेहद होमली लड़की थीं.
'करिश्मा एक ट्रॉफी बनकर रह गई थीं'
वहीं जब सुनील दर्शन से पूछा गया कि क्या करिश्मा कपूर संजय कपूर के लिए सिर्फ एक 'ट्रॉफी' बनकर रह गई थीं, तो उन्होंने इस पर कहा, मुझे लगता है कि यहीं से रिश्ते में दरार शुरू हो गई थी. करिश्मा को एक ऐसी दुनिया में डाल दिया गया था जो उनकी अपनी नहीं थी. दिल्ली का कल्चर बिल्कुल अलग है और करिश्मा उसमें खुद को ढाल नहीं पाईं.
बबीता को बेटी पर था गर्व
इसके साथ ही सुनील दर्शन ने इस बातचीत में करिश्मा की मां बबीता कपूर की भी तारीफ की और कहा कि बबीता हमेशा चाहती थीं कि करिश्मा एक टॉप एक्ट्रेस बने. उन्होंने बताया कि करिश्मा ने अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया, वो बबीता के विजन और समर्थन का ही नतीजा है.
ये भी पढ़ें: Adult Content Platforms: उल्लू, ऑल्ट बालाजी जैसे 24 OTT प्लेटफॉर्म BAN, अश्लील कंटेट के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई