करीना कपूर से लेकर संजय दत्त तक, इन सेलेब्स ने प्रीतिश नंदी को ऐसे दी श्रद्धांजलि

Pritish Nandy Death: प्रीतीश नंदी के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर है. कई स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को याद कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kareena Kapoor (4)

Pritish Nandy Death

Pritish Nandy Death: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक, पत्रकार और मशहूर कवि-लेखक प्रीतीश नंदी का बुधवार को निधन हो गया. हार्ट अटैक की वजह से 73 साल की उम्र में एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह गए. उन्होंने प्यार के साइड इफेक्ट्स, कांटे,  हजारों ख्व्वाहिशें, शादी के साइड इफेक्ट्स, चमेली जैसी कई हिट फिल्में बनाई है. अब उनके निधन पर बॉलीवुड के कई स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को याद कर रहे हैं.

Advertisment

अनुपम खेर (Anupam Kher)

 प्रीतीश नंदी के निधन से एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) को गहरा सदमा पहुंचा है. एक्टर ने उनकी फोटो शेयर कर  लिखा- 'अपने सबसे प्रिय और करीबी दोस्त प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. बेहद अद्भुत  कवि, लेखक, फिल्म निर्माता और एक साहसी और पत्रकार. वह मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में मेरा सपोर्ट सिस्टम और ताकत का एक बड़ा सोर्स थे. हमने बहुत सी चीजें शेयर की हैं. वह उन सबसे निडर लोगों में से एक थे जिनसे मैं मिला. जीवन में मैंने उनसे बहुत सी चीजें सीखीं हैं. मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा जब उन्होंने मुझे फिल्मफेयर के कवर पर और सबसे महत्वपूर्ण रूप से 'द इलस्ट्रेटेड वीकली' पर रखकर मुझे आश्चर्यचकित कर दिया था. मैं तुम्हें और हमारे साथ बिताए दिनों को याद करूंगा मेरे दोस्त.'

anupam

करीना कपूर-संजय दत्त

एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने फिल्म चमेली के सेट की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो प्रीतिश नंदी के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटो को शेयर करते हुए हाथ जोड़ने वाली इमोजी  बनाई. वहीं, संजय दत्त(Sanjay Dutt) ने भी  प्रीतीश नंदी के निधन पर पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया. एक्टर ने लिखा- 'वह एक सच्चे रचनात्मक प्रतिभाशाली और दयालु व्यक्ति थे. उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.'

sanjay d

अनिल कपूर-सोफी चौधरी

अनिल कपूर ने भी फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा, 'अपने दोस्त के चले जाने से स्तब्ध और दुखी हूं. एक निडर पत्रकार और अपने शब्दों के पक्के इंसान, उन्होंने अपनी ईमानदारी से सभी के दिलों को जीता. वहीं, एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी पोस्ट शेयर कर लिखा- 'प्यार के साइड इफेक्ट्स के दौरान आपको जानने का सौभाग्य मिला. एक फिल्म निर्माता और पत्रकार/संपादक के रूप में आप साहसी और अद्वितीय थे. मैं हमेशा आपके बारे में गर्मजोशी से सोचूंगी. परिवार के लिए प्यार और प्रार्थना.'

anil s

ये भी पढ़ें- तीसरी बार पिता बनेंगे फरहान अख्तर? 44 की उम्र में प्रेग्रेंट हुईं पत्नी शिबानी दांडेकर

Kareena Kapoor Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt Entertainment News in Hindi Anil Kapoor latest news in Hindi Anupam Kher pritish nandy death celebs mourns pritish nandy death pritish nandy
      
Advertisment