फरहान अख्तर तीसरी बार बनेंगे पिता, 44 की उम्र में प्रेग्रेंट हुईं दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर?

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar: निर्देशन और एक्टर फरहान अख्तर की दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर प्रेग्नेंट हैं. कपल जल्द ही अपने बच्चे का वेलकम करने वाले हैं.

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar: निर्देशन और एक्टर फरहान अख्तर की दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर प्रेग्नेंट हैं. कपल जल्द ही अपने बच्चे का वेलकम करने वाले हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Farhan Akhtar (1)

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar

Farhan Akhtar-Shibani Dandekar: बॉलीवुड में अपने निर्देशन, गायकी और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले फरहान अख्तर आज अपना 51वां जन्मदिन (Farhan Akhtar Birthday)  मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की दूसरी पत्नी शिबानी दांडेकर प्रेग्नेंट (Shibani Dandekar Pregnant) हैं. कपल जल्द ही अपने बच्चे का वेलकम करने वाले हैं.

शिबानी दांडेकर हैं प्रेग्नेंट?

Advertisment

फरहान अख्तर के बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर के प्रेग्नेंट होने की खबर वायरल हो रही हैं. हालांकि कपल की ओर से इस लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. लेकिन ये खबर सच निकलती है तो फरहान तीसरी बार पिता बनेंगे. बता दें, शिबानी से पहले फरहान ने साल 2000 में हेयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी (Adhuna Bhabani) से शादी की थी. हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और साल था और 2017 में उनका तलाक हो गया. वहीं, पहली शादी से एक्टर की दो बेटियां शाक्य अख्तर और अकीरा अख्तर हैं.

शादी के तीन साल बाद बनेंगे माता-पिता

फरहान और शिबानी ने साल 2022 में शादी कर ली थी. वहीं, अब खबर हैं कि शादी के तीन साल बाद कपल माता-पिता बनेंगे. बता दें, शिबानी और फरहान की पहली मुलाकात एक रियलिटी शो में हुई थी, इसे शो को फरहान ने होस्ट किया था और शिबानी इसका हिस्सा रही थी. यहां से दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर रिलेशनशिप शुरू हो गया. वहीं, अब शादी के बाद कपल एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर भी कपल एक-दूसरे के प्रति प्यार जाहिर करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- पहली पत्नी से हुआ तलाक, दूसरी से शादी के बाद लेनी पड़ी थेरेपी, ऐसे जिंदगी बिता रहा ये एक्टर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Breaking news latest news in Hindi Farhan Akhtar Farhan Akhtar birthday Shibani Dandekar shibani dandekar pregnant
Advertisment