Bollywood Actor Life Story: बॉलीवुड में कई ऐसे निर्देशक है जिन्होंने कई हिट फिल्में बनाई है और खूब नाम कमाया है. इंडस्ट्री में ऐसे बहुत कम कलाकार हैं, जिन्होंने निर्देशक और एक्टर दोनों रूप में ही सफलता हासिल की हो. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फिल्म मेकर और एक्टर के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 'दिल चाहता है', 'लक्ष्य' जैसी सुपहिट फिल्म बनाई वहीं, रॉक ऑन जैसी फिल्म में एक्टिंग और सिंगिंग से भी लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन पर्सनल लाइफ में इस एक्टर ने कई उताव-चढ़ाव देखें. चलिए जानते हैं इस एक्टर के बारे में...
कौन हैं ये एक्टर?
हम बात कर रहे हैं, 'दिल चाहता है' फिल्म से निर्देशक के रूप में डेब्यू करने वाले फरहान अख्तर की जो 9 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन (Farhan Akhtar Birthday) मनाएंगे. एक्टर ने लक्ष्य, डॉन, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी कई फिल्में बनाई. वहीं, फिल्म रॉक ऑन से उन्होंने बतौर एक्टिंग में भी डेब्यू कर सफलता हासिल की. हालांकि एक्टर की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही. उन्होंने साल 2000 में हेयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी (Adhuna Bhabani) से शादी की थी.लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और साल 2017 में उनका तलाक हो गया. पहली शादी से एक्टर की दो बेटियां हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/08/ZIbdoEzMYDOp7QCOTLxU.jpg)
दूसरी शादी के बाद ले रहे थेरेपी
इसके बाद एक्टर का शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) संग अफेयर चला और दोनों ने साल 2022 में शादी कर ली. लेकिन कपल ने एक पॉडकास्ट में अपनी शादी को लेकर शॉकिंग खुलासा किया था. एक्टर ने बताया था कि शादी के दो दिन बाद ही उन्होंने कपल्स थेरेपी लेना शुरू कर दिया था. इस बारे में शिबानी ने कहा था कि थेरेपी लेने से उनके रिश्ते में हो रही बहस से निपटने में काफी मदद मिल रही हैं.उन्होंने कहा था कि- 'हम हफ्ते में दो बार सेशन के लिए जाते हैं. कभी-कभी बस एक-दूसरे को देखते हैं, तो कभी एक दूसरे के बारे में बात करने के लिए एक घंटा भी कम पड़ जाता है.' कपल का कहना था कि थेरेपी लेना उनके लिए जिम की तरह हो गया है.
ये भी पढ़ें- पति ने भाई संग 'लिव इन' में रहने का लगाया था आरोप, अब एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की Video