/newsnation/media/media_files/2025/02/18/cp6j7Cd5UnAvnqjGfMrF.jpg)
Monalisa Image Source- Social Media
Viral Girl Monalisa: सोशल मीडिया पर इस समय महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की मोनलिसा की चर्चा खूब की जा रही है.अपनी खूबसूरती और मासूमियत से लोगों का दिल जीतने वाली मानोलिसा की किस्म बदल चुकी है अब वो जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने एक्टिंग की ट्रनिंग भी शुरू कर दी है. डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने मोनालिसा को अपकमिंग फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' (The Diary of Manipur) में कास्ट किया है. इस बीच डायरेक्टर पर मोनालिसा को ट्रैप में फंसाने का आरोप लगा है, जिसके बाद उन्होंने इसका जवाब दिया.
मोनालिसा को फंसाने का लगा आरोप
दरअसल, डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म के लिए कास्ट किया, जिसके बाद उन पर साधारण परिवार का फायदा उठाने का आरोप लगा. फिल्म निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि फिल्म के बहाने मोनालिसा को ट्रैप में फंसाया गया है. जितेंद्र ने कहा- 'मैं सनोज मिश्रा के साथ तीन फिल्में कर चुका हूं और उन्हें हमेशा कोई न कोई परेशानी रहती हैं. मुझे मोनालिसा और उनके परिवार के लिए बहुत बुरा लग रहा है. वे बहुत ही साधारण लोग हैं और उन्होंने बिना कुछ जाने अपनी बेटी को उसके हवाले कर दिया. सनोज मिश्रा के पास फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं हैं और कोई भी प्रोड्यूसर उन्हें सपोर्ट नहीं करेगा.'
सनोज मिश्रा ने दी सफाई
आरोप लगने के बाद सनोज मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर सफाई दी. उन्होंने कहा- 'कृपया आप लोग अफवाहों पर ध्यान मत दें. महाकुंभ में एक लड़की मोनालिसा वायरल हुई, उसे लेकिन अपने घर भागकर आना पड़ा और काफी आर्थिक नुकसान हुआ. मुझे लगा कि मुझे उसकी मदद करनी चाहिए और मेरे पास है सिनेमा, मैंने उसे सिनेमा ऑफर किया. आज वह ट्रेनिंग ले रही है. इस बीच कुछ लोग, जो मेरे साथ पहले भी गलत कर चुके हैं और मेरी जान लेने की भी कोशिश की, वो मुझ पर आरोप लगा रहे हैं. मेरे ऊपर दिखा दीजिए जो एक भी दाग लगा हो, सच हुआ तो मैं फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दूंगा. सिनेमा मेरे लिए अय्याशी की जगह नहीं है.'
ये भी पढ़ें- Border 2 के सेट से सामने आई पहली फोटो, सेम लुक में नजर आए सनी देओल और वरुण धवन