/newsnation/media/media_files/2025/09/05/film-maker-pahlaj-nihalani-big-revealed-govinda-career-ruin-after-salman-khan-film-partner-2025-09-05-14-43-44.jpg)
Govinda Career After Partner
Govinda Career After Partner: बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके गोविंदा 1990 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करते थे. जी हां, अपने शानदार अभिनय, कॉमिक टाइमिंग और डांसिंग स्किल्स से उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई. हालांकि, 2000 के दशक की शुरुआत में उनकी फिल्मों का ग्राफ गिरने लगा और करियर में गिरावट आ गई. वहीं सलमान खान के साथ 2007 में फिल्म ‘पार्टनर’ से उन्होंने दमदार वापसी की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी उनका करियर दोबारा उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच सका.
ऐसे में अब निर्माता पहलाज निहलानी, जिन्होंने गोविंदा के साथ ‘इल्ज़ाम’, ‘शोला और शबनम’ और ‘आंखें’ जैसी हिट फिल्में की थीं, उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. बता दें, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि गोविंदा के आसपास के लोगों ने ही उनके करियर को बर्बाद किया. तो चलिए इस बारे में सब कुछ डिटेल में जानते हैं.
'गोविंदा को बॉलीवुड में कई लोगों ने धोखा दिया'
पहलाज निहलानी ने इंटरव्यू में कहा, 'पार्टनर फिल्म के बाद सब कुछ उनके खिलाफ हो गया. उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं. कई बड़े प्रोजेक्ट्स रुक गए, जिनमें एक प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म भी थी. गोविंदा को कई बार पीठ में छुरा घोंपा गया, लेकिन इन चीजों के निशान नहीं दिखते. ये चुपचाप होता है.'
'गोविंदा हमेशा समय पर आते थे'
गोविंदा के बारे में देर से आने और अनप्रोफेशनल रवैये की अफवाहों को गलत बताते हुए पहलाज ने कहा, 'रंगीला राजा' के बाद कई निर्माताओं ने मुझसे पूछा कि क्या गोविंदा ने मुझे कभी परेशान किया, लेकिन मेरा जवाब हमेशा नहीं रहा. वो समय के बहुत पाबंद थे. उन्होंने मेरे लिए सुबह 6 बजे भी शूटिंग की है. उन्होंने कभी भी सेट पर देरी नहीं की. यह सब अफवाहें हैं.'
'बॉलीवुड में कोई किसी का नहीं होता'
गोविंदा के करियर को लेकर पहलाज ने फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई भी बयां की. उन्होंने कहा, 'बॉलीवुड में कोई दोस्त नहीं होता. जब तक टाइम है, दोस्त हैं. टाइम के बाद कोई अपना नहीं होता. अगर किसी की फिल्म फ्लॉप हो जाए तो यहां लोग पार्टी करते हैं.' वहीं जब उनसे पूछा गया कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी कहा था कि उनके आसपास के लोगों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया, तो उन्होंने इस पर सहमति जताई और कहा, 'वो बिल्कुल सही कह रही हैं. पंडितों ने उनका करियर बर्बाद कर दिया.'
'सलाह देना खुद को नीचे दिखाना होता है'
इसके अलावा, जब पहलाज से पूछा गया कि क्या उन्होंने गोविंदा को सही राह पर लाने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा, 'किसी को सलाह देना मतलब खुद को उसके नीचे रखना. सच बोलना और सच सुनना, दोनों में बहुत फर्क होता है. गोविंदा एक बेहतरीन एक्टर और इंसान हैं, लेकिन कभी-कभी उनकी सोच में गलती हो जाती है.'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us