/newsnation/media/media_files/2025/11/05/zohran-kwame-mamdani-2025-11-05-11-03-01.jpg)
Zohran Kwame Mamdani Photograph: (Zohran Kwame Mamdani (X Account))
Film Maker Son Become New York Mayor: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की राजनीति में ऐतिहासिक बदलाव देखने को मिला है. भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने न्यूयॉर्क सिटी मेयर (New York Mayor) का चुनाव जीत लिया है. उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्योमो और रिपब्लिकन कर्टिस स्लिवा को हराया है. लेकिन क्या आपको पता है कि 34 साल के जोहरान ममदानी फेमस फिल्ममेकर के बेटे हैं. चलिए जानते हैं, इस बारे में-
कौन हैं जोहरान ममदानी की मां?
न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी फेमस फिल्ममेकर मीरा नायर (Mira Nair) और और महमूद मामदानी (Zohran Mamdani) के बेटे हैं, जिन्होंने 'सलाम बॉम्बे!', 'मानसून वेडिंग', 'द नेमसेक' और 'मिसिसिपी मसाला' जैसी फेमस फिल्में बनाई है. मीरा भारतीय अमेरिकी फिल्म निर्माता हैं, जो अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'मीराबाई फिल्म्स' के जरिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिल्में बनाती हैं. मीरा की ज्यादातर फिल्में सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों को दर्शाती हैं. इतना ही नहीं अपने इस काम के लिए मीरा को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं. इस समय मीरा अपने बेटे जोहरान ममदानी को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.
— Zohran Kwame Mamdani (@ZohranKMamdani) November 5, 2025
जोहरान मामदानी से जुड़ी बातें
वहीं, जोहरान ममदानी की बात करे तो उनकी जन्म युगांडा में हुआ था और वे न्यूयॉर्क सिटी में पले-बढ़े हैं. राजनीति से पहले जोहरान रैप म्यूजिक कंपोज और प्रोड्यूस भी कर चुके हैं.वहीं, साल 2015 से जोहरान न्यूयॉर्क की पॉलिटिक्स में एक्टिव हुए. वहीं, अब मेयर बनने के बाद जोहरान न्यूयॉर्क में कई बड़े बदलाव लाने जा रहे हैं. उन्होंने ऐलान किया था कि वो ‘रेंट स्टेबलाइज्ड टेनेंट्स’ के किराए को तुरंत फ्रीज करेंगे और सस्ते मकानों का निर्माण करवाएंगे ताकि आम लोगों का किराया बोझ घटाया जा सके. उन्होंने तेज और फ्री बस सेवा का भी वादा किया है, साथ ही बसों के लिए प्राइमरी लेन और ‘लोडिंग जोन’ बनाए जाने की भी बात कही थी ताकि सड़क पर डबल पार्किंग से होने वाली दिक्कतें खत्म हो सके.
ये भी पढ़ें- 'घंटे के हिसाब से लेती हैं पैसे', एस्कॉर्ट का काम कर रही ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, डिटेक्टिव ने खोला राज
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के इस 'खान' ने अनुष्का-विराट का पैचअप करवाने में की थी मदद, आज प्यार की मिसाल देते हैं लोग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us