/newsnation/media/media_files/2025/04/02/eFSdX3Z7GMROtypMjCbM.jpg)
Fawad Khan Vaani Kapoor Starrer Abir Gulaal Lands In Trouble: पाकिस्तान के लोकप्रिय कलाकार फवाद खान, जिन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है, एक बार फिर बॉलीवुड में अपना कमबैक कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म 'अबीर गुलाल' का एक टीजर लांच किया है जिसे काफी ज्यादा अच्छा रिस्पांस सोशल मीडिया पर मिल रहा है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर भी शामिल हैं जो फिल्म में फवाद के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं. अब इस फिल्म को लेकर एक कंट्रोवर्सी सामने आ रही है जिसका रिलेशन महाराष्ट्र के लोकप्रिय ग्रुप मनसे से बताया जा रहा हैं.
महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज पर रोक
हाल ही में इस फिल्म के टीजर रिलीज के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) जिसकी स्थापना राज ठाकरे के नेतृत्व में हुई थी, फिल्म पर आपत्ति जताते हुए एक बयान दिया हैं. मनसे प्रवक्ता अमेय खोपकर ने मीडिया से एक बातचीत के दौरान कहा 'हमें आज ही इस फिल्म की रिलीज की जानकारी मिली, जब फिल्म के निर्माताओं ने इसका एलान किया, लेकिन हम साफ तौर पर ये कह रहे हैं कि हम इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेता शामिल है, हम किसी भी हाल में ऐसी फिल्मों को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे.'
'अबीर गुलाल' के बारे में
हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें फवाद और वाणी के किरदार एक कार में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं क्लिप में फवाद को फिल्म '1942: ए लव स्टोरी' का गाना 'कुछ ना कहो' गाते हुए दिखाया गया है, जबकि वह कार में वाणी के साथ बारिश का आनंद ले रहे हैं, गाना खत्म करने के बाद, वाणी फवाद के किरदार से पूछती है, 'क्या तुम मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे हो?' जिस पर फवाद जवाब देते हैं, 'क्या तुम चाहती हो कि मैं ऐसा करूं?' और टीजर इसी बात के साथ खत्म हो जाता हैं.
फिल्म के टीजर को देखकर ये उम्मीद लगाई जा सकती हैं कि ये फिल्म रोमांटिक एंगल पर बेस्ड एक नए तरह से रिलेशनशिप को पेश कर सकती हैं जिसमें दो लोगों के बीच की सादगी पर जोर देते हुए कहानी को बुना गया हैं. यह फिल्म 9 मई, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी जिसे आरती एस बागड़ी ने डायरेक्ट किया हैं.
ये भी पढ़ें:
'अबीर गुलाल' का टीजर जारी, फवाद खान और वाणी कपूर की केमिस्ट्री ने फैंस को किया दीवाना