'अबीर गुलाल' का टीजर जारी, फवाद खान और वाणी कपूर की केमिस्ट्री ने फैंस को किया दीवाना

फवाद खान और वाणी कपूर की आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर रिलीज हुआ. टीजर में दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस को उत्साहित कर दिया है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पढ़िए पूरी खबर

फवाद खान और वाणी कपूर की आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर रिलीज हुआ. टीजर में दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस को उत्साहित कर दिया है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
abir gulaal teaser drops fawad khan vaani kapoor

फवाद खान और वाणी कपूर Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर की आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अबीर गुलाल' (Abir Gulaal) का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है. फिल्म का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है और यह 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Advertisment

टीजर की झलक

टीजर की शुरुआत एक स्लेट से होती है, जिसमें लिखा है, 'आपने आखिरी बार कब प्यार किया था...' इसके बाद फवाद खान और वाणी कपूर की जोड़ी को एक कार में बैठे हुए दिखाया गया है. फवाद मशहूर गीत 'कुछ ना कहो' गाते हैं, जबकि बाहर बारिश हो रही होती है. गीत खत्म होने पर वाणी उनसे पूछती हैं, 'क्या आप मुझसे फ्लर्ट कर रहे हैं?' इस पर फवाद मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, 'क्या आप चाहती हैं कि मैं करूं?' इस छोटे से संवाद ने दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है.

फैंस की प्रतिक्रिया

टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया ठीक हो रही है. यह युग आखिरकार वापस आ रहा है?'  वहीं, दूसरे ने कहा, 'जैसे ही मैंने अपनी आंखें खोलीं, मैंने यह देखा... अच्छे दिन वापस आ रहे हैं. एक अन्य फैन ने टिप्पणी की, 'यह देखकर मेरे अंदर कुछ ठीक हो गया. फवाद वापस आ गए हैं'

फिल्म के बारे में

'अबीर गुलाल' की कहानी लंदन की पृष्ठभूमि में सेट है, जहां दो लोग एक-दूसरे की मदद से अपने घावों को भरते हैं और प्यार में पड़ते हैं. फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर के अलावा रिद्धि डोगरा, लीज़ा हेडन, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी और राहुल वोहरा जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.

फवाद खान की वापसी

फवाद खान, जो 'खूबसूरत' (2014) और 'कपूर एंड सन्स' (2016) जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुके हैं, लगभग नौ साल बाद भारतीय सिनेमा में वापसी कर रहे हैं. 2016 में राजनीतिक तनाव के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के भारतीय फिल्मों में काम करने पर अनौपचारिक प्रतिबंध लग गया था. हालांकि, 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर आधिकारिक प्रतिबंध लगाने की याचिका को खारिज कर दिया, जिससे फवाद खान की वापसी का रास्ता खुला.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की टली जमानत याचिका, इस दिन होगी अगली सुनवाई

'अबीर गुलाल' का टीजर दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ाने में सफल रहा है. फवाद खान और वाणी कपूर की ताजगी भरी जोड़ी और उनकी केमिस्ट्री ने फिल्म के प्रति उम्मीदें बढ़ा दी हैं. अब सभी को 9 मई 2025 का इंतजार है, जब यह रोमांटिक कॉमेडी सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Fawad Khan latest news in Hindi बॉलीवुड Vaani Kapoor बॉलीवुड अपडेट bollywood latest news in hindi Abir Gulaal
      
Advertisment