‘फौजी 2’ ने पूरे किए 100 एपिसोड, लॉन्च हुआ म्यूज़िक एल्बम ‘फौजी 2.0’, ये सितारे इवेंट में हुए शामिल

Fauji 2 completes 100 glorious episodes: निर्माता संदीप सिंह ने देशभक्ति धारावाहिक ‘फौजी 2’ के 100 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया. इस मौके पर मनोज बाजपेयी, गौहर खान , अंकिता लोखंडे समेत कई सेलेब्स नजर आए.

Fauji 2 completes 100 glorious episodes: निर्माता संदीप सिंह ने देशभक्ति धारावाहिक ‘फौजी 2’ के 100 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया. इस मौके पर मनोज बाजपेयी, गौहर खान , अंकिता लोखंडे समेत कई सेलेब्स नजर आए.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-17-Jun-2025-11-57-AM-1380

'फौजी 2' के 100 एपिसोड हुए पूरे

Fauji 2 completes 100 glorious episodes: साहस, संगीत और देशभक्ति की एक यादगार शाम में दूरदर्शन, वेव्स म्यूज़िक और निर्माता संदीप सिंह ने देशभक्ति धारावाहिक ‘फौजी 2’ के 100 एपिसोड पूरे होने का जश्न मनाया. इस मौके पर ‘फौजी 2.0’ म्यूज़िक एल्बम भी लॉन्च किया गया, जो भारतीय सेना और हाल ही में पहलगाम में शहीद हुए वीरों को समर्पित है. वहीं इस खास मौके पर मनोज बाजपेयी, गौहर खान , अंकिता लोखंडे समेत कई सेलेब्स नजर आए.

Advertisment

मनोज बाजपेयी भी हुए इवेंट में शामिल

मनोज बाजपेयी इस इवेंट के मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने  इस मौके पर कहा कि संदीप सिंह जैसे सच्चे और भावनात्मक इंसान इंडस्ट्री में बहुत कम होते हैं. वहीं इस इंवेट में मीरा चोपड़ा ने एंकरिंग की. इस दौराम मीरा पिंक कलर की साड़ी में काफी हसीन दिख रही थीं. बता दें कि ‘फौजी 2.0’ म्यूज़िक एल्बम में 10 देशभक्ति गीत शामिल हैं, जिन्हें सोनू निगम, रेखा भारद्वाज, जावेद अली, कुणाल गांजावाला, प्रतिभा सिंह बघेल जैसे मशहूर गायकों ने आवाज़ दी है.

ज़ैद दरबार ने “बघीरा” का किया निर्देशन

वहीं आपको बता दें कि एल्बम का मुख्य गीत “बघीरा” एक गूंजता हुआ जोश और जज़्बे का प्रतीक है. इस गाने से गौहर खान के पति ज़ैद दरबार ने बतौर निर्देशक डेब्यू किया है. उन्होंने कहा, 'मैं खुद को हमेशा केवल म्यूज़िक वीडियोज़ में फीचर करने वाला समझता था, लेकिन संदीप सर ने मुझमें एक निर्देशक देखा और मुझे मौका दिया. ‘बघीरा’ के ज़रिए मैं अपनी सोच को सामने लाने में सक्षम हुआ, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं.' 

'फौजी 2' की 100 एपिसोड पूरे होने का भी मनाया गया जश्न

निर्माता संदीप सिंह ने कहा,'फौजी 2’ भारतीय सेना को मेरी श्रद्धांजलि है और यह नया एल्बम नए टैलेंट को मंच देने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है.' वहीं गौहर खान, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे जैसे कलाकारों ने भी इस एल्बम का हिस्सा बनकर गर्व जताया. वहीं इस इवेंट ने सिर्फ एक एल्बम की शुरुआत नहीं की, बल्कि फौजी 2 की 100 एपिसोड की सफल यात्रा का भी जश्न मनाया. 

ये भी पढ़ें- संजय कपूर की 3 बीवी, 4 बच्चे, 2 बहन में से कौन संभालेगा उनका साम्राज्य, करिश्मा के दोनों बच्चों को मिलेगा कितना हिस्सा?

Entertainment News in Hindi Ankita Lokhande Manoj Bajpayee latest entertainment news Gauhar Khan vicky jain Fauji 2 Fauji 2 completes 100 glorious episodes
      
Advertisment