Dangal से डेब्यू के बाद किस दबाव से गुजरीं Fatima Sana Sheikh, एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस

मनोरंजन: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था जिसे लेकर उन्होंने कुछ बातें शेयर की हैं और बताया है कि उन्होंने कैसे अपने डर पर काम किया.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
fatima

Image credit: Social Media

Fatima Sana Sheikh Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में हैं जिन्होनें इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाई है. फातिमा अब तक ऐसी कई फिल्म्स का हिस्सा बन चुकी है जिन्होंने उनको एक एस्टाब्लिशड एक्टर के रूप में पहचान दिलाई है, इसी पर चर्चा करते हुए फातिमा ने कुछ बातें रिवील की हैं. चलिए जानते हैं.

Advertisment

सोलो प्रोजेक्ट्स को किया अवॉयड

हाल में एक इंटरव्यू के दौरान फातिमा ने बताया कि कैसे उन्होंने दंगल फिल्म से डेब्यू के बाद एक दबाव महसूस किया और डर के साथ आगे काम किया, फातिमा ने कहा 'मैंने खुद से जो अपनी पहचान बनाई थी उस पर खरा न उतरने का दबाव महसूस किया था जिसकी वजह से मेरे अंदर सेल्फ-डाउट पैदा हो गया था.' 

फातिमा ने आगे कहा कि 'मैं जानती हूं कि मैं ऑडियंस के लिए एक अच्छी एक्ट्रेस हूं पर क्या मैं खुद कि नजरों में एक अच्छी एक्ट्रेस बन पायी हूं क्योंकि मैं सोलो प्रोजेक्ट्स लेने से कतराती थी क्योंकि मुझे डर था कि कहीं उसकी पूरी जिम्मेदारी मेरे ही ऊपर ना आ जाए.'

लूडो ने बदल दिया नजरिया

फातिमा आगे कहती है 'मैंने कई प्रोजेक्ट्स को एक डर के साथ ही साइन किया था क्योंकि मुझे ये समझने में समय लग गया कि ये एक नार्मल प्रोसेस है जो सभी के करियर में आते-जाते रहता है और इसका पूरा क्रेडिट मैं अपनी फिल्म लूडो को देना चाहूंगी जिसने मेरे माइंडसेट को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था.'

फातिमा ने आगे बताया कि आज वो जिस स्पीड से इंडस्ट्री में काम कर रहीं हैं वो उससे संतुष्ट महसूस करती हैं. फातिमा ने कहा 'जो मैं कर रही हूं और जहाँ तक पहुंची हूं, उसमें मैं आरामदायक महसूस करती हूं, मैंने यह भी समझ लिया है कि सक्सेस और हार एक सर्किल की तरह होती है जिसमें लोग आते-जाते हैं, सफलता कभी भी परमानेंट नहीं होती और हर अनुभव एक डगमगाती हुई जर्नी का हिस्सा है.'

फातिमा सना शेख ने अपना डेब्यू आमिर खान की फिल्म दंगल से किया था जिसमें उनके साथ सान्या मल्होत्रा भी शामिल थी. इस फिल्म ने ना केवल ऑडियंस पर गहरा प्रभाव छोड़ा बल्कि यह भी सिखाया कि, लगातार मेहनत और आत्म-विश्वास के साथ हर चैलेंज को टैकल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

Dangal aamir khan dangal Fatima Sana Sheikh Dangal girl Fatima Sana Shaikh aamir khan fatima sana sheikh fatima sana sheikh movie
      
Advertisment