Rohit Bal Death: नहीं रहे फेमस फैशन डिजाइनर रोहित बल, आखिरी बार अनन्या पांडे के साथ आए थे नजर

Rohit Bal Death: मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का 1 नवंबर 2024 को निधन हो गया. 63 साल के रोहित बल लंबे समय से बिमार चल रहे थे और उन्होंने शुक्रवार को आखिरी सांस ली.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Rohit Bal

Rohit Bal Death

Rohit Bal Death: एक तरफ जहां पूरे देशभर में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल (Fashion Designer Rohit Bal) का  1 नवंबर 2024 को निधन हो गया.63 साल के रोहित बल लंबे समय से बिमार चल रहे थे और उन्होंने शुक्रवार को आखिरी सांस ली. रोहित बल के निधन की जानकारी काउंसिल ऑफ इंडिया यानी FDCI ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. रोहित बल का आज 2 नवंबर की शाम 5 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisment

दिल से जुड़ी बीमारियों से थे पीड़ित

रोहित बल दिल से जुड़ी बीमारियों से लंबे समय से पीड़ित थे. साल 2010 में उन्हें हार्ट अटैक भी आया था, जिसके  बाद उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी. पिछले साल उनके हार्ट फेल होने की खबरें आई थी, तब वह वेंटिलेटर पर भी रहे थे. दिल्ली के मेंदाता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इसके अलावा वह कमजोर मासपेशियों की बीमारी से लेकर कई तरह की दिक्कतों का सामना भी कर रहे थे. बता दें, बॉलीवुड में रोहित बल  1990 के दशक के बाद से छा गए थे. कई बॉलीवुड सितारे उनके डिजाइन किए कपड़ें पहनते थे. उनकी खासियत ये थी कि उनके डिजाइन किए आउटफिट में कमल और मोर के डिजाइन जरूर मिलते थे. 1996 में टाइम पत्रिका ने उन्हें भारत का ‘मास्टर ऑफ फैब्रिक एंड फैंटेसी’ बताया था.

आखिरी शो में अनन्या के साथ आए थे नजर

बता दें, पिछले महीने ही रोहित बल के आखिरी शो में कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया था. जिसमें, शो स्टॉपर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे थी. इस शो के दौरान रोहित बल भी स्टेज पर पहुंचे थे, लेकिन वो थोड़ा लड़खड़ाते हुए भी नजर आए थे. उन्होंने स्टेज पर डांस भी किया. वहीं, अब उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से  फैशन इंडस्ट्री में शोक की लहर है. एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि रोहित बल ने अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए भी कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान को कहा गया देशद्रोही, फिर लश्कर के आतंकी ने पाकिस्तान शिफ्ट होने का न्योता देकर मचा दिया वबाल

ananya panday rohit bal ramp walk photos rohit bal news rohit bal Fashion designer rohit bal Rohit Bal Died Rohit Bal Death
      
Advertisment