Shahrukh khan को कहा गया जब देशद्रोही, फिर लश्कर के आतंकी ने पाकिस्तान शिफ्ट होने का न्योता देकर मचा दिया था वबाल

Shahrukh khan Controversy: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक तरफ जहां फिल्म जगत में बेशुमार शोहरत हासिल की वहीं दूसरी तरफ उन्हें जिंदगी के मुश्किल पलों से भी गुजरना पड़ा. ऐसा ही हाल तब भी हुआ जब उन्हें लश्कर के आतंकी ने पाकिस्तान आने का न्योता दिया.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-01T203726.281

जब आतंकी ने शाहरूख खान को दिया पाकिस्तान आने का न्योता

Shahrukh khan Controversy: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. शाहरुख खान के बर्थडे की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं. इस खास दिन के लिए उनके मन्नत को लाइटों से सजा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने उनके बर्थडे के मौके पर एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की है, जहां बाॅलीवुड सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं. 

Advertisment

शाहरुख खान की हिट फिल्में

बता दें कि शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. यही वजह है कि शाहरुख 58 की उम्र में भी बॉलीवुड के बादशाह बने हुए हैं. शाहरुख खान ने 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का खिताब भी मिला. इस फिल्म के बाद शाहरुख खान ने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दी, जिसमें 'बाजीगर', 'डर', 'करण अर्जुन', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो', 'स्वदेश', 'डॉन', 'चक दे इंडिया', 'ओम शांति ओम', 'माई नेम इज खान', 'कोयला', 'येस बॉस', 'परदेश', 'दिल तो पागल है', 'कुछ-कुछ होता है', 'मोहब्बतें', 'डॉन 2', 'चैन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'दिलवाले', 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. 

शाहरुख का रहा विवादों से भी गहरा नाता

हालांकि आपको बता दें कि शाहरुख अपने 4 दशक के फिल्मी करियर में जितने लोकप्रिय रहे हैं, उतना ही विवादों से भी उनका नाता भी रहा है. ऐसा कहा जा सकता है कि शाहरुख विवादों के भी 'बादशाह' हैं. किंग खान के ऐसे ही विवाद में बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आपको पता न हों. 

‌असहिष्‍णुता पर बयान देकर फंसे

दरअसल, शाहरुख खान ने कुछ सालों पहले किंग खान देश में ‌असहिष्‍णुता पर बयान देकर विवादों में घिर गए थें, जिसके बाद लश्कर के आतंकी हाफिज सईद ने उन्हें पाकिस्तान आने का न्यौता तक दे दिया ताकि वो सुकून से जिंदगी बिता सकें. दरअसल, हुआ ये था कि बीजेपी महासचिव और पार्टी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख खान पर एक विवादित बयान दिया था. विजयवर्गीय ने कहा कि शाहरुख खान रहते भारत में हैं पर उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है. उनकी फिल्में यहां करोड़ों कमाती हैं पर उन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है. यह देशद्रोह नहीं तो क्या है? 

हाफिज सईद ने बुलाया पाकिस्तान

MixCollage-01-Nov-2024-08-32-PM-9747

विजयवर्गीय के इस बयान के बाद असहिष्‍णुता पर शाहरुख का कहा था कि राजनेता उनकी और भारतीय मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करने के लिए उन्हें जबरदस्ती विवादों में घसीटते हैं. साथ ही यह आरोप भी लगते रहें हैं कि वो भारत से ज्यादा पड़ोसी मुल्क के ज्यादा नजदीक हैं.शाहरुख के इसी बयान पर लश्कर के आतंकी हाफिज सईद ने टिप्पणी करते हुए उन्हें पाकिस्तान आने का न्यौता दिया था ताकि वो सुकून से जिंदगी बिता सकें .हाफिज सईद ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि 'ऐसे किसी भी मुस्लिम को, यहां तक ​​कि शाहरुख को भी, जिनको इस्लाम के कारण भारत में कठिनाई और भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है, पाकिस्तान में रहने के लिए आमंत्रित किया जाता है.' हाफिज सईद के इस पोस्ट से देशभर में हड़कंप मच गया था. 

ये भी पढ़ें- KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो में UPSC एस्पिरेंट्स ने जीता अनोखा राउंड, बिग बी को दिया खास सुझाव

bollywood gossip Actor Shahrukh Khan Entertainment News in Hindi shahrukh khan latest-news Bollywood News
      
Advertisment