शाहरुख खान की इस बात से इंप्रेस हैं फरीदा जलाल, बॉलीवुड के बादशाह को लेकर कही थी ये बात

बॉलीवुड की वेटेरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल, जिन्होनें शाहरुख खान के साथ बेशुमार फिल्मों में अभिनय किया है, हाल ही में उनसे सम्बंधित कई बातें शेयर की है और अपने काम के अनुभव के बारे में भी बताया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dhdnndnd

Image Credit: Social Media

Farida Jalal on Shah Rukh Khan: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने शाहरुख खान के साथ तो अक्सर हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में ही काम किया है, जिनमें 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', कभी खुशी कभी गम जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं, हाल ही में शाहरुख के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. फरीदा जलाल बॉलीवुड के बादशाह की एक बात से काफी इंप्रेस थीं. उन्होंने खुद इसके बारे में बताया.  

Advertisment

'शाहरुख जैसी एनर्जी नहीं देखी' 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, फरीदा जलाल ने कहा, ‘मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला है और मैं ये दावे से कह सकती हूं कि मैंने उनके जैसा इंसान नहीं देखा, मैंने किसी में भी उनके जैसी एनर्जी आज तक नहीं देखी और यही वजह है कि मैंने उनके साथ अपने सफर के हर पल को एंजॉय किया है. 

फरीदा ने आगे कहा, ‘मैंने उनके साथ कई फिल्में की हैं जिनमें मैंने उनकी मां का किरदार निभाया है. मुझे वास्तव में शाहरुख के साथ मां-बेटे के रिश्ते की भावना महसूस होती है. मुझे वास्तव में ऐसा लगता है और चूंकि उनकी असल जिंदगी में मां नहीं थी, इसलिए मैं हमेशा महसूस करती थी कि मुझे उन्हें जितनी हो सके उतनी ‘ममता’ देनी चाहिए.’

'शाहरुख बहुत शर्मीले थे'

आगे बात करते हुए उन्होंने साल 1992 में आई फिल्म ‘दिल आशना है’ के सेट पर शाहरुख खान से पहली बार मिलने का किस्सा भी शेयर किया, जो उनकी पहली साइन की गई फिल्मों में से एक थी. उन्होंने कहा 'जब मैं शाहरुख से दिल आशना है के वक्त पर मिली थी तब वो बहुत शर्मीले थे और अपने आप में रहते थे, लेकिन उसके कई साल बाद जब मैं उनसे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की शूटिंग के वक्त पर मिली तब वो एकदम बदल चुके थे, हमारी उस ब्लॉकबस्टर फिल्म के सेट पर, वह बिल्कुल एक अलग शाहरुख थे.'

फरीदा जलाल के बारे में 

फरीदा जलाल ने अपने बेहतरीन फिल्मी करियर की शरुआत 1967 में रिलीज फिल्म 'तकदीर' से की थी जिसके बाद वो 70 से 80 के दशक में बहुत ज्यादा पॉपुलर साबित हुई थी जिसमें उन्होंने 'आराधना', 'पारस' और 'हिना' जैसी कई क्लासिक फिल्में करके खूब शोहरत कमाई थीं और फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से भी कई बार सम्मानित हुई थीं. हाल ही में उन्होंने संजय लीला भंसाली की वेब-सीरीज 'हीरामंडी' में एक शानदार किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें:

shah rukh Bollywood News in Hindi Actor Shahrukh Khan Shahrukh Farida Jalal interview bollywood news hindi Hiramandi Farida Jalal bollywood bollywood news latest Bollywood News Farida Jalal
      
Advertisment