/newsnation/media/media_files/2025/11/17/120-bahadur-2025-11-17-18-29-37.jpg)
120 Bahadur:
120 Bahadur: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर इतिहास रचने जा रही है. ये भारत में पहली ऐसी फिल्म होगी जो देशभर के डिफेंस थिएटर्स में रिलीज होगी. जी हां, फिल्म तीन दिन में थिएटर्स में आने वाली है, लेकिन मेकर्स ने एक नया और अनोखा कदम उठाते हुए 18 नवंबर को पेड प्रीव्यू शुरू कर दिया है. ये दिन 1962 की लेजेंडरी रेजांग ला की लड़ाई की 63वीं सालगिरह भी है. अब बुकिंग खुल चुकी है और भारत में 30+ शो आयोजित किए गए हैं.
फिल्म के ट्रेलर को मिली सराहना
फिल्म 120 बहादुर भारत के सबसे बड़े युद्धों में से एक का वो न बताया गया और प्रेरक अध्याय दिखाती है, जिसमें 120 वीर भारतीय सैनिक 3,000 चीनी सैनिकों के खिलाफ डटे रहे. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बहुत पसंद आया है और इसे खूब सराहना भी मिली है. आप[को बता दें कि 120 बहादुर भारत के डिफेंस थिएटर नेटवर्क में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी, जो देश की सैन्य समुदाय के लिए सेवा देने वाले 800 से अधिक सिनेमाघरों तक पहुंचेगी.
पिक्चरटाइम ने जेनसिंक ब्रैट मीडिया के साथ साझेदारी में इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और भारतीय सशस्त्र बलों के बीच लंबे समय से मौजूद अंतर को कम करना है. ये पहल देश के दूर-दराज़ इलाकों में तैनात सैनिकों और उनके परिवारों तक थिएटर का अनुभव भी पहुंचाएगी, ताकि वो भी बड़ी स्क्रीन पर फिल्म का आनंद ले सकें.
बलिदान को सम्मानित करती है 120 बहादुर
एक्सेल एंटरटेनमेंट के सीईओ विशाल रामचंदानी ने कहा, '120 बहादुर हमारे सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान को सम्मानित करती है.' उन्होंने आगे कहा, 'हमें वास्तव में गर्व है कि वे सैनिक, जिनकी वीरता की कहानी फिल्म में दिखाई गई है, इसे अपने परिवार के साथ देखेंगे. इस स्क्रीनिंग को संभव बनाने के लिए पिक्चरटाइम का हम दिल से धन्यवाद करते हैं.'
पिक्चरटाइम के संस्थापक और सीईओ सुशील चौधरी
पिक्चरटाइम के संस्थापक और सीईओ सुशील चौधरी ने इस ऐतिहासिक कदम पर बात करते हुए कहा, 'भारत में 15 लाख सक्रिय सैनिक और 60 लाख दर्शक हैं, लेकिन देश के 2 करोड़ से ज्यादा पूर्व सैनिक और उनके परिवारों में केवल 30% ही डिफेंस सिनेमा तक पंहुचा पा रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'हमारा लक्ष्य इस पूरे सिस्टम को बढ़ाना है और 70% लोगों तक पहुंचना है, जो अभी इससे दूर हैं. और हम इसे 120 बहादुर के साथ शुरू कर रहे हैं, यह फिल्म हमें पता है कि सशस्त्र बलों के बीच गहराई से असर डालेगी.' बता दें कि ये फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us