Don 3 पर लगा ताला, अब इन 3 टॉप एक्ट्रेसेस की फिल्म पर काम करेंगे फरहान अख्तर

Farhan Akhtar Upcoming Film: फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 ठंडे बस्ते पर चली गई है. ऐसे में अब फिल्ममेकर किस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे, चलिए जानते हैं.

Farhan Akhtar Upcoming Film: फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 ठंडे बस्ते पर चली गई है. ऐसे में अब फिल्ममेकर किस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Don 3-Alia-Priyanka-Katrina

Don 3-Alia-Priyanka-Katrina Photograph: (Farhan Akhtar Instagram)

Farhan Akhtar Upcoming Film: फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म डॉन 3 लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. जब से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फिल्म छोड़ी है. इसके बाद से फरहान के लिए दूसरे एक्टर का ढूंढना मुश्किल हो गया है. पहले कहा जा रहा था कि शाहरुख खान फिल्म में वापसी करेंगे, लेकिन ये बस अफवाह निकली. वहीं, अब खबर आ रही है कि डॉन 3 ठंडे बस्ते में चली गई है और अरहान अख्तर  3 टॉप एक्ट्रेसेस की फिल्म पर काम करने वाले हैं. चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Advertisment

क्यों डॉन 3 पर लगा ताला?

रणवीर सिंह के डॉन 3 छोड़ने के बाद फरहान ने फिल्म पर रोक लगा दी है. पिंकविला को एक सूत्र ने बताया- 'फरहान को डॉन की कास्टिंग बहुत जरूरी लगती है. वे पूरी तरह यकीन चाहते हैं कि कौन इस रोल में आएगा, इसलिए यह प्रोसेस लंबा चल रहा है.' यहीं वजह है कि अभी फिल्म पर ताला लग गया है और कब इसकी शूटिंग होगी इसे लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. दूसरी ओर डॉन 3 पर ब्रेक लगाने के बाद अब खबरें आ रही हैं कि फरहान अख्तर ने अपनी लंब समय से रुकी हुई फिल्म  'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) पर काम करने का फैसला किया है. 

कब शुरू होगी  'जी ले जरा' की शूटिंग?

अब फरहान अख्तर   'जी ले जरा' पर काम करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जी ले जरा की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है. बता दें, साल 2021 में फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, जिसमें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) का नाम रिवील किया गया था. तब से  फैंस इसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये ठंडे बस्ते पर चले गई थी. वहीं, अब खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग 2026 के सेकंड हाफ में शुरू हो सकती है. फिलहाल फरहान के लिए डेट्स फाइनल करना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- क्या है ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के दैव की कहानी? जिनकी नकल करने पर रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Farhan Akhtar DON 3 Jee Le Zaraa
Advertisment