रजत बेदी के लग्जरी घर की वीडियो वायरल, फिल्मों में विलेन हो कर भी हीरो से काम नहीं जीते हैं जिंदगी

Rajat Bedi Luxurious House: बॉलीवुड के विलन रजत बेदी एक फिर चर्चा का विषय बन गए हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर रजत के लग्जरी घर की फोटो वायरल हो रही है. जाने कितनी लग्जरी लाइफ जीता है ये एक्टर.

Rajat Bedi Luxurious House: बॉलीवुड के विलन रजत बेदी एक फिर चर्चा का विषय बन गए हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर रजत के लग्जरी घर की फोटो वायरल हो रही है. जाने कितनी लग्जरी लाइफ जीता है ये एक्टर.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
farah khan reveals in his vlog Bads of Bollywood fame rajat bedi lives luxurious life

Rajat Bedi Photograph: (Farah Khan / Youtube)

Rajat Bedi Luxurious House: इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान यूट्यूब पर जबरदस्त पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं. फराह खान ने कुछ महीने पहले ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जहां वो अपने कुक दिलीप की साथ व्लॉगिंग करती हैं. आए दिन फराह खान अपने कुक के साथ सेलेब्स के घर जाती रहती हैं. हाल ही में फराह बॉलीवुड की विलेन बन ऑडियंस को एंटरटेन करने वाले रजत बेदी के घर पहुंची. जहां फराह ने अपने व्लॉग के जरिए रजत बेदी के घर का टूर करवाया है. 

Advertisment

कैसा दिखता है रजत बेदी का घर 

फराह खान अपने व्लॉग में फैंस को रजत बेदी के लग्जरी घर का टूर करवाया है. रजत बेदी का डिजाइनर किचन और शाही लिविंग रूम देख कर ये साफ पता चलता है कि रजत बेदी को भले ही फिल्मों में विलेन का ही किरदार मिला हो, लेकिन रियल लाइफ में वो काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. वहीं, फराह खान ने रजत बेदी के किचन में अपने कुक के साथ  खाना पकाया और बाद में एक्टर की पत्नी के साथ बैठकर बनाया लंच को अच्छे से एन्जॉय भी किया.

रजत बेदी के घर फोटोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फैंस भी फराह खान के इस व्लॉग को देख कर हक्के-बक्के हो गए हैं. 

रजत बेदी का वर्क फ्रंट

बात करें, रजत बेदी के वर्क फ्रंट की तो, 18 साल बाद बॉलीवुड में फिर से एक बार धमाकेदार वापसी की है. हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टेड फिल्म बेड्स ऑफ बॉलीवुड में खलनायक के रूप में नजर आए, जहां रजत की एक्टिंग की खूब सरहाना हुई. इससे पहले रजत को सलमान खान की साल 2007 की सुपरहिट फिल्म 'पार्टनर' में देखा गया था, जिसमें उनका किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया था. वहीं, रियल लाइफ में रजत बेदी बेहद फैमिली-ओरिएंटेड हैं. 

ये भी पढ़ें: Mastiii 4 Trailer: एडल्ट कॉमेडी से भरपूर है फिल्म का ट्रेलर, लव विशा के चक्कर में फंसेंगे अमर, मीत और प्रेम

Farah Khan Rajat Bedi
Advertisment