टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो Celebrity MasterChef इन दिनों खूब चर्चा में है. शो में जहां सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स अपने शानदार कुकिंग स्किल्स दिखा रहे हैं, वहीं जजेस भी अपने दिलचस्प किस्सों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. हाल ही के एक एपिसोड में शो की जज फराह खान (Farah Khan) ने अपनी सास को लेकर ऐसा खुलासा किया कि सभी हंसते रह गए.
सास का खाना नहीं मिलता फराह को
होली स्पेशल एपिसोड के दौरान हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल शो में पहुंचे. बातचीत के दौरान रॉकी ने फराह से पूछा कि उनकी सास उन्हें क्या खिलाती हैं. इस पर फराह ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा- 'मेरी सास ने मुझे आज तक कुछ नहीं खिलाया है. वो सिर्फ अपने बेटे के लिए खाना लाती हैं. अब जब वो एपिसोड देखेंगी तो कहेंगी- तुझे मेरा खाना पसंद नहीं है, इसलिए मैं तुझे नहीं खिलाती!'
फराह ने बताया सास का स्वाद
फराह खान ने आगे बताया कि उनकी सास मैंगलोरियन हैं और उनका खाना ज्यादातर नारियल आधारित होता है. वह बताती हैं कि सास को उनका चिकन पसंद आता है. इसलिए वो इडियप्पम्स, नारियल बेस्ड चिकन, इडली वाली चटनी जैसी चीजें लाती हैं, लेकिन फराह के लिए नहीं.
क्या सास को पसंद है फराह का खाना?
इस सवाल पर फराह ने जवाब दिया कि शायद उनकी सास को उनका खाना पसंद आता है क्योंकि वह उनके लिए पाया, यखनी पुलाव जैसी डिश बनाती हैं. लेकिन उन्होंने यह भी हंसते हुए कहा कि उनकी सास को उनका रोस्ट चिकन खास पसंद नहीं है.
फराह का अंदाज बना चर्चा का विषय
फराह खान का यह खुलासा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके बेबाक और मजेदार अंदाज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वो न सिर्फ एक शानदार डायरेक्टर और कोरियोग्राफर हैं, बल्कि ह्यूमर की क्वीन भी हैं.
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही 'छावा', रणबीर की 'एनिमल' को पछाड़ विक्की कौशल ने रचा इतिहास