'दुख की घड़ी में इतना कौन सजता है', मनोज कुमार की प्रेयर मीट में पत्नी शशि गोस्वामी का लुक देखकर हैरान हुए फैंस

Manoj Kumar wife: मनोज कुमार के लिए बीते दिनों प्रार्थना सभा रखी गई थी, जहां उनकी पत्नी शशि गोस्वामी कुछ यूं सज-संवरकर पहुंची थीं कि लोग उन्हें देखकर हैरान हो गए.

Manoj Kumar wife: मनोज कुमार के लिए बीते दिनों प्रार्थना सभा रखी गई थी, जहां उनकी पत्नी शशि गोस्वामी कुछ यूं सज-संवरकर पहुंची थीं कि लोग उन्हें देखकर हैरान हो गए.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-07-Apr-2025-06-00-PM-5063

Manoj Kumar wife: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. 87 साल की उम्र में एक्टर ने 4 अप्रैल की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वहीं एक्टर के निधन के बाद अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ की गई. उनकी अंतिम विदाई और अंतिम संस्कार की तस्वीरें-वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. 

Advertisment

मनोज कुमार की प्रेयर मीट में पहुंचे कई सेलेब्स

वहीं, बीते दिनों मनोज कुमार के लिए प्रार्थना सभा रखी गई थी, जिसमें शामिल होने के लिए कई स्टार्स वहां पहुंचे थे. इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी नजर आ रही हैं. जहां मनोज कुमार के अंतिम संस्कार पर उन्हें फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया था. तो वहीं पति के प्रेयर मीट में वह कुछ यूं सज-धजकर पहुंची की हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. 

एक्टर की पत्नी के लुक को देख लोगों ने यूं किया रिएक्ट

New ि् वि्Project (65)

दरअसल, मनोज कुमार की  प्रार्थना सभा के दौरान उनकी की पत्नी शशि गोस्वामी लाल कलर का लिपस्टिक लगाए नजर आईं. ऐसे में इस दुख की घड़ी में मनोज कुमार की पत्नी कुछ को इस अंदाज में देख लोग हैरान हो रहे हैं. एक यूजर ने उन्हें इस अंदाज में देखकर कमेंट करते हुए लिखा है - 'मैम आपने इस दुख की घड़ी में लिपस्टिक क्यों लगाई है?', वहीं एक यूजर ने लिखा है- 'इस सिचुएशन में भी लिपिस्टिक कौन लगता है', एक ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'पति की प्रार्थना सभा में इतना सज के कौन आता है भाई.' इसी तरह से तमाम फैंस शशि गोस्वामी के इस लुक को देखकर अपनी हैरानी जताते हुए उनसे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने फिल्म की फीस को लेकर तोड़ी अपनी चुप्पी, बोले 'हर कोई मेरे बारे में लिखता है'

Manoj Kumar wife Shashi Goswami Manoj Kumar wife Manoj Kumar Prayer Meet Manoj Kumar funeral Manoj Kumar Death Manoj Kumar latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
Advertisment